- Hindi News
- Business
- Google CEO Sundar Pichai Reveals His Favourite Dishes From Delhi Chole Bhature, Bengaluru Dosa And Mumbai Pav Bhaji
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने हाल ही में अपने फेवरेट इंडियन फूड्स और भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर अपने विचार शेयर किए। यूट्यूबर वरुण मैया के साथ पॉडकास्ट में पिचाई ने इंडियन जॉब मार्केट पर AI के प्रभाव के बारे में बात की और देश के इंजीनियरों को सलाह भी दी।
सुंदर पिचाई ने अपने फेवरेट इंडियन फूड्स के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब मैं बेंगलुरु में होता हूं, तो मेरा फेवरेट फूड ‘डोसा’ है। वहीं अगर मैं दिल्ली में हूं, तो छोले भटूरे और मुंबई में हूं तो पाव भाजी मेरा फेवरेट फूड होता है।’
भारत में AI इनोवेशन में नेतृत्व करने की क्षमता
वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा करते हुए पिचाई ने ग्लोबल AI सीन में भारत की भूमिका पर जोर दिया। उनका मानना है कि भारत में अपने स्ट्रांग इंजीनियरिंग टैलेंट के कारण AI इनोवेशन में नेतृत्व करने की क्षमता है।
भारत डेवलपर्स, इंजीनियरिंग टैलेंट का एक्स्ट्राऑर्डिनरी बेस
सुंदर पिचाई ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत अच्छी पोजीशन में है। भारत के लिए यही मोमेंट है। भारत डेवलपर्स, इंजीनियरिंग टैलेंट का एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी बेस है।
उनके लिए इस ट्रेंड को समझना और अपने ऐसे ऐप्लिकेशन बनाना जो या तो भारत के लिए या भारत से दुनिया के लिए मायने रखते हों, दोनों ही एक्साइटिंग पॉसिबिलिटीज हैं।’
यूट्यूबर वरुण मैया ने गूगल जैसी टॉप टेक कंपनियों में शामिल होने का टारगेट रखने वाले युवा भारतीयों के लिए कड़ा कॉम्पिटिशन होने की बात कही। इस पर पिचाई ने केवल सतही ज्ञान के बजाय टेक्नोलॉजी की गहरी समझ की आवश्यकता पर जोर दिया।
रियल सक्सेस चीजों को गहराई से समझने से मिलती है
पिचाई ने कहा, ‘रियल सक्सेस चीजों को गहराई से समझने से मिलती है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘3 ईडियट्स’ का उदाहरण देते हुए आगे कहा, ‘जैसा कि इस फिल्म में एक सीन है, जिसमें प्रोफेसर आमिर खान से मोटर की डेफिनेशन पूछते हैं।
इसकी डेफिनेशन के दो वर्जन हैं, पहला-जहां आप डेफिनेशन बताते हैं कि मोटर क्या है और दूसरा वर्जन- जहां आप समझते हैं कि एक्चुअल में मोटर क्या है। इसलिए मैं भी इसे उसी तरह देखता हूं।’
पिचाई ने यह भी बताया कि भारत में पूरी एक इंडस्ट्री बनाई गई है, जो युवाओं को FAANG (फेसबुक, अमेजन, एपल, नेटफ्लिक्स, गूगल) इंटरव्यू की तैयारी करने में मदद करने के लिए डेडिकेटेड है।
