Good Governance Day Jhajjar reached Agriculture Minister | सुशासन दिवस पर झज्जर पहुंचे कृषि मंत्री: श्याम सिंह बोले-हमारी सरकार किसान हितैषी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम ने दिया संदेश, – Jhajjar News

कार्यक्रम के दौरान सीएम का संबोधन सुनते हुए मंत्री श्याम सिंह राणा व अधिकारी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती झज्जर जिला प्रशासन द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई l झज्जर के लघु सचिवालय में जिला प्रशासन द्वारा सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

.

झज्जर जिले को मिला तीसरा स्थान

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संदेश भी सुना l प्रदेश स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में झज्जर जिले को तीसरा स्थान मिला है। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया और प्रशासनिक अधिकारियों को शुभकामनाएं दी l जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम में कृषि मंत्री द्वारा बेहतर कार्य करने वाले विभागों को भी सम्मानित किया गया है l

सुशासन दिवस कार्यक्रम में मौजूद कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व अन्य।

सुशासन दिवस कार्यक्रम में मौजूद कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा व अन्य।

पक्ष और विपक्ष की नहीं की चिंता

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि अटल ने अपने जीवन में सुशासन के लिए राज धर्म निभाया है और अपने देश में पक्ष और विपक्ष के लिए कोई चिंता नहीं की और जहां भी उन्हें जाना पड़ा, वहां वो गए और कांग्रेस पार्टी को भी सूझबूझ वाले नेता की जरूरत पड़ती थी।

एमएसपी पर खरीदी 24 फसलें

किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बोले कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा कहा कि हमारे प्रदेश में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं और किसान भाइयों की मांग थी, कि इसकी गारंटी दी जाए। जिसको लेकर हमारे सीएम जो किसान के बेटे हैं, उन्होंने नोटिफिकेशन जारी कर किसान भाइयों को गारंटी दे दी और जो किसानों ने मांगा, हमने दिया, क्योंकि हमारी किसान हितैषी सरकार है l

कांग्रेस वाले मचा रहे शोर

भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद में शाह द्वारा दिए बयान को लेकर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा कहा अंबेडकर को मै जहां तक जानता हूं, कांग्रेस वाले भाई हैं, वो इसको लेकर ज्यादा शोर मचा रहे हैं और आप वह दिन याद करो, अंबेडकर का चुनाव किसने करवाया था। कांग्रेस पार्टी ने हरवाया था और भारतीय जनता पार्टी तो बाबा साहब का पूरा सम्मान करती है और उनके लिए बहुत कुछ कर रही है l

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *