Gomti Nagar’s air reaches bad level,Suggestion to make busy intersections signal free, there will not be much change in the weather right now | गोमतीनगर की हवा खराब स्तर पर पहुंची: बिजी चौराहों को सिग्नल फ्री करने का सुझाव,अभी मौसम में बहुत बदलाव नहीं होगा – Lucknow News

लखनऊ में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज जस का तस है। सुबह और शाम के समय में ठंड हो रही है। तड़के सुबह धुंध का असर देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप निकल रही। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्र

.

गोमतीनगर में सबसे खराब हवा

गोमतीनगर में हवा का स्तर सुबह के समय में खराब श्रेणी में पहुंच गया है। इस दौरान AQI 253, तालकटोरा में 250,लालबाग में 219, केंद्रीय विद्यालय में 185,अंबेडकर यूनिवर्सिटी में 110 और कुकरैल में 94 AQI का स्तर रहा है। वहीं, AQI का स्तर 0-50 अच्छा माना जाता है। 51-100 संतोषजनक श्रेणी में आता है। 101-200 मध्यम श्रेणी,201-300 खराब, 301-400 बहुत खराब, 401-500 खतरनाक स्तर माना जाता है।

यह तस्वीर सुबह के समय गोमतीनगर की है।

यह तस्वीर सुबह के समय गोमतीनगर की है।

बीते 24 घंटे में मध्यम श्रेणी में रहा प्रदूषण

बीते 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5.0 डिग्री ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 32.1 रहा जो कि सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बीते 24 घंटों में लखनऊ का एक्यूआई 155 दर्ज किया गया। इसमें गोमती नगर के आंकड़े शामिल नहीं है। तालकटोरा 216 AQI के साथ गुरुवार को सबसे ऊपर ऑरेंज जोन में बना हुआ था। न्यूनतम वायु प्रदूषण इन्दिरा नगर में 82 दर्ज किया गया।

9 उद्योगों को भेजा है नोटिस

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश चन्द्र शुक्ल के अनुसार नौ उद्योगों को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही कुल 15 नोटिस UPPCB की तरफ से भेजे गए हैं। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ट्रैफिक पुलिस को सुझाव दिया है कि व्यस्त चौराहों पर सिग्नल को यलो यानी ‘देखें व जाएं’मोड पर कर दें। अब ट्रैफिक पुलिस को ऐसे सिग्नल चिह्नित करते हुए उनको यलो मोड पर करना है। यहां ट्रैफिक कर्मियों की संख्या बढ़ेगी।

आने वाले पांच दिनों तक संभावित तापमान

तारीख। न्यूनतम अधिकतम

8 नवंबर 20 डिग्री 32 डिग्री

9 नवंबर 20 डिग्री 32 डिग्री

10 नवंबर 19 डिग्री 33 डिग्री

11 नवंबर 19 डिग्री 33 डिग्री

12 नवंबर 19 डिग्री 33 डिग्री

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *