Golden Temple Visit Amy Virk Gippy Grewal Gugu Gill Sargun Mehta Nimrat Khaira Speak Over Diljit Dosanjh Controversy News Update | गोल्डन टेंपल पहुंचे पंजाबी फिल्म स्टार्स: एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल, गुगु गिल, सरगुन मेहता और निमरत खैरा ने माथा टेका, दिलजीत दोसांझ का सपोर्ट किया – Amritsar News

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे पंजाबी फिल्म स्टार्स।

पंजाबी एक्टर और एक्ट्रेस एमी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल, गुगु गिल, सरगुन मेहता और निमरत खैरा आज गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंचे। वो अपनी नई फिल्म की सफलता के लिए अरदास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के घर जाकर भी मुलाकात की। अमृतसर दौरे के दौरान एक

.

पंजाबी कलाकार आज नई फिल्म सरबाला जी की सफलता की अरदास करने के लिए गोल्डन पहुंचें। उन्होंने इस दौरान गुरु घर में अरदास की और गुरु का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि वो गोल्डन टेंपल आशीर्वाद लेने आए हैं।

इसके बाद वो अपने फैंस से मिलने जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर बार नए-नए तरीके से प्रमोशन की जाती है तो इस बार पर्ची पर फैंस के नाम लिखकर एक पर्ची निकाली गई और जिन्होंने उन्हें बुलाया आज उनसे मिलेंगे।

गाड़ी में बैठी निमरत खैरा और ड्राइव करती हुई सरगुन मेहता।

गाड़ी में बैठी निमरत खैरा और ड्राइव करती हुई सरगुन मेहता।

दिलजीत दोसांझ पर की बात इस दौरान गिप्पी ग्रेवाल ने दिलजीत दोसांझ की कन्ट्रोवर्सी पर कहा कि जो फिल्में ऑपरेशन सिंदूर से पहले बनी हैं उन्हें रिलीज कर देना चाहिए क्योंकि प्रोड्यूसर का बहुत पैसा लगा है। एमी विर्क ने कहा उनकी आने वाले फिल्म के लिए अरदास की ओर दर्शकों का प्यार बना रहे।उन्होंने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री बेहद ऊपर जा रही है और उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह से तरक्की करती रहेगी।

सरगुन मेहता ने ड्राइव की कार गोल्डन टेंपल माथा टेकने से पहले एमी विर्क ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें चारों एक्टर ओर एक्ट्रेस बैठे हैं। इसमें चारों मिलकर एक पर्ची निकालते हैं जिसमें से अमृतसर के एक कारण नाम के फैन की पर्ची निकलती है। वहीं इस दौरान गिप्पी दिखाते हैं कि उनकी आज की ड्राइवर सरगुन मेहता है जो कि उन्हें श्री अमृतसर ले जा रही हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *