Gold Jewellery Exchange Offer Details Update | Tata Tanishq | इंपैक्ट फीचर: तनिष्क और सचिन तेंदुलकर की अनूठी ‘गोल्ड एक्सचेंज पहल’, तनिष्क पर अपना पुराना सोना ले जाएं और पाएं 0% डिडक्शन का फायदा

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में हर साल 700 से 800 टन सोना आयात होता है और इसमें बड़ी मात्रा में बहुमूल्य विदेशी मुद्रा खर्च होती है। जबकि भारतीय घरों में 25 हजार टन से ज्यादा सोना है जो अधिकतर तिजोरियों में बंद रहता है।

अगर ये सोना वापस रिसाइकल होकर ज्वेलरी में बदलने के लिए मार्केट में आए तो भारत की सोना आयात पर निर्भरता कम हो सकती है और विदेशी मुद्रा की बचत हो सकती है।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ये बड़ा कदम है। इसी सोच के साथ टाटा घराने के भारत का सबसे विश्वसनीय आभूषण ब्रांड, तनिष्क ने देश के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज अभियानों में से एक की शुरुआत की है।

तनिष्क ने भारतीय परिवारों को अपने पुराने गोल्ड (किसी भी कैरेट और किसी भी ज्वेलर का) पर 0% डिडक्शन लेकर उसे नई डिजाइन की ज्वेलरी में बदलने का ऑफर दिया है। साथ ही ये एक्सचेंज ऑफर हर भारतीय के लिए राष्ट्र-निर्माण के प्रयास में भाग लेने का एक सुनहरा मौका भी है।

तनिष्क की इस मुहिम को मिला भरोसेमंद सचिन का साथ गोल्ड एक्सचेंज के साथ आत्मनिर्भर भारत के विजन को मजबूत करने के लिए, तनिष्क ने विश्वास और निष्ठा के पर्याय माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी की है।

सचिन कहते हैं, ‘सोना हर भारतीय परिवार के जीवन में रचा-बसा है। यह कई पीढ़ियों से विरासत के रूप में परिवार में आगे बढ़ता रहा है।

तनिष्क का गोल्ड एक्सचेंज परिवारों को इस विरासत को फिर से नया करने का एक पारदर्शी और भरोसेमंद तरीका प्रदान करता है। ये एक्सचेंज प्रोग्राम सोने के आयात पर भारत की निर्भरता को कम करने में बहुत बड़ा योगदान भी देता है, जो मेरे लिए हर भारतीय की जीत है।’

टाइटन कंपनी लिमिटेड के ज्वेलरी डिवीजन के सीईओ, अजॉय चावला ने कहा, ‘हर बार जब कोई परिवार अपने लॉकर में रखे पुराने एक ग्राम सोने का भी एक्सचेंज करता है, तो वह न केवल अपने लिए वैल्यू अनलॉक करते हैं, बल्कि आयात में कमी लाकर राष्ट्र के लिए भी योगदान देते हैं।

यही गोल्ड एक्सचेंज की ताकत है।

इस त्योहारी सीजन में इस प्रस्ताव के साथ, हम प्रत्येक भारतीय के लिए अपने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य में भागीदारी आसान बना रहे हैं।’

किसी भी ज्वेलर से खरीदा 9 से 22 कैरेट तक का गोल्ड एक्सचेंज करें

तनिष्क पहली बार, 21 अक्टूबर 2025 तक, सभी कैरेट (9 कैरेट से 22 कैरेट तक) के सोने के एक्सचेंज पर उपभोक्ताओं को 0% डिडक्शन का लाभ दे रहा है — यानी पुराने सोने पर कोई कटौती नहीं की जाएगी। चाहे आपने गोल्ड तनिष्क के अलावा किसी भी ज्वेलर से खरीदा हो, उसे तनिष्क के किसी भी शो-रूम में एक्सचेंज करवा सकते हैं।

तनिष्क गोल्ड एक्सचेंज- आपका पुराना सोना, भारत की नई ताकत

इस दिवाली, अपना पुराना सोना एक्सचेंज करके तनिष्क से नई ज्वेलरी खरीदें और भारत को गोल्ड आयात से होने वाले विदेशी मुद्रा के नुकसान को रोकने में सहयोगी बनें।

अब आप अपने 9 कैरेट गोल्ड को भी एक्सचेंज कर सकते हैं — और एक्सचेंज पर होगी 0% डिडक्शन!

पाइए अपने पुराने गोल्ड पर बिना किसी कटौती (0% डिडक्शन) का लाभ और ले जाइए नई डिजाइन की खूबसूरत ज्वेलरी तनिष्क से।

तनिष्क पर आप बड़ी आसानी से अपना ओल्ड-गोल्ड एक्सचेंज कर सकते हैं

  1. एक्सचेंज के लिए अपना पसंदीदा स्टोर चुनें
  2. किसी भी ज्वेलर या स्टोर से खरीदा हुआ 9 कैरेट से लेकर 22 कैरेट तक का पुराना सोना (प्लेन गोल्ड ज्वेलरी) लेकर जाएं
  3. अपनी आंखों के सामने अत्याधुनिक कैरेटमीटर पर अपने सोने की शुद्धता की जांच करवाएं औऱ अपने सामने ही इसको पिघलवाकर वजन करवाएं
  4. अपने गोल्ड पर पाएं पूरी वैल्यू — 0% डिडक्शन, बिना किसी हिडन चार्ज के!
  5. अपने पुराने सोने के मूल्य का उपयोग अपनी पसंदीदा स्टाइल वाले शानदार नई डिजाइनर ज्वेलरी खरीदने के लिए करें

(नियम एवं शर्तें जानने के लिए https://www.tanishq.co.in/exchange-terms-and-conditions.html?lang=en_INपर जाएं)

तनिष्क एक्सचेंज ऑफर

अपने आभूषणों को फिर से चमकाएं – अपने कीमती सोने को नए गहनों से बदलें जिन्हें आप हर दिन पहनना पसंद करेंगे!

करीब 32.5 लाख लोग 1.7 लाख किलो से ज्यादा गोल्ड एक्सचेंज करवा चुके

टाटा के विश्वसनीय ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क पर भारतीय परिवारों का मजबूत भरोसा लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में, 32.5 लाख से अधिक भारतीयों ने तनिष्क के गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लिया है, जिसमें लगभग 1.7 लाख किलो सोने की रिसाइक्लिंग की गई है। अब ब्रांड का 40% कारोबार इस शक्तिशाली एक्सचेंज मूवमेंट द्वारा संचालित होता है।

तनिष्क के बारे में:

टाटा समूह का भारत का सबसे पसंदीदा आभूषण ब्रांड, तनिष्क, दो दशकों से भी अधिक समय से उत्कृष्ट शिल्प कौशल, विशिष्ट डिजाइन और गारंटीकृत प्रोडक्ट क्वालिटी का पर्याय रहा है। इसने देश के एकमात्र ऐसे आभूषण ब्रांड होने की प्रतिष्ठा अर्जित की है जो भारतीय महिलाओं को समझने और उन्हें उनकी पारंपरिक और समकालीन आकांक्षाओं और इच्छाओं के अनुरूप आभूषण प्रदान करने का प्रयास करता है। शुद्धतम आभूषण प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता पर बल देने के लिए, तनिष्क के सभी स्टोर कैरेटमीटर से सुसज्जित हैं जो ग्राहकों को अपने सोने की शुद्धता की सबसे कुशल तरीके से जांच करने में सक्षम बनाता है। तनिष्क रिटेल चेन वर्तमान में 300 से अधिक शहरों में 500 से अधिक एक्सक्लूजिव बुटीक में फैली हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *