- Hindi News
- Business
- Gold Hits All Time High At ₹1.09 Lakh 10g; Government Permits MRP Revision
नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। सोने-चांदी के दाम 9 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 1,438 रुपए बढ़कर 1,09,475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 1,08,037 रुपए पर था।
वहीं 22 सितंबर से लागू हो रहीं नई GST दरों से पहले सरकार ने कंपनियों को अपने पुराने बचे हुए माल (अनसोल्ड स्टॉक ) की मैक्सिमम रिटेल प्राइज (MRP) बदलने की इजाजत दे दी है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- कल शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. 22 सितंबर से बिस्किट-टूथपेस्ट जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते मिल सकेंगे:सरकार ने कंपनियों को पुराने स्टॉक की MRP बदलने की इजाजत दी; GST 2.0 का असर

22 सितंबर से लागू हो रहीं नई GST दरों से पहले सरकार ने कंपनियों को अपने पुराने बचे हुए माल (अनसोल्ड स्टॉक ) की मैक्सिमम रिटेल प्राइज (MRP) बदलने की इजाजत दे दी है। मैन्युफैक्चरर्स, पैकर्स और इम्पोर्टर्स अब पुराने स्टॉक पर नई कीमतें स्टैंप, स्टिकर या ऑनलाइन प्रिंटिंग से डाल सकेंगे।
भारत के कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि ये अनुमति 31 दिसंबर 2025 तक या पुराना स्टॉक खत्म होने तक लागू रहेगी। नई कीमतों के साथ कंपनियों को पुराना MRP दिखना जरूरी होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोना ऑलटाइम हाई पर, ₹1438 बढ़कर ₹1.09 लाख/10 ग्राम पहुंचा: इस साल कीमत ₹33,000 बढ़ी; चांदी ₹1.25 लाख किलो बिक रही

सोने-चांदी के दाम आज यानी 9 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सोना 1,438 रुपए बढ़कर 1,09,475 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोना 1,08,037 रुपए पर था। वहीं, चांदी 357 रुपए बढ़कर 1,24,770 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,24,413 रुपए थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. भारत में बिना रेअर अर्थ वाले इलेक्ट्रिक मोटर का ट्रायल: चीन पर निर्भरता कम करने की तैयारी; दुनिया का 70% रेअर अर्थ मटेरियल चाइना के पास

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) के लिए मोटर बनाने में इस्तेमाल होने वाले रेअर अर्थ मेटल पर चीन के बढ़ते नियंत्रण और निर्यात प्रतिबंधों से निपटने के लिए भारतीय कंपनियां अब बिना रेअर अर्थ वाले मोटर का परीक्षण कर रहीं हैं।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फरीदाबाद की 3,500 स्क्वायर फीट की लैब में फोटोनिक सॉल्यूशंस और स्टर्लिंग जीटीके ई-मोबिलिटी जैसी भारतीय कंपनियों ने मैग्नेट-फ्री मोटर के टेस्ट शुरू किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. जेन स्ट्रीट शेयर मार्केट मैनिपुलेशन केस: SAT ने सेबी को तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा, फर्म ने ट्रेडिंग से रोक के खिलाफ याचिका लगाई थी

सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) को तीन हफ्ते के अंदर अमेरिका की ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट इनवेस्टमेंट्स के अपील का जवाब दाखिल करने को कहा है।
दो महीने पहले SEBI ने जेन स्ट्रीट पर बाजार में हेरफेर करने और 4,844 करोड़ रुपए का अवैध मुनाफा कमाने का आरोप लगाते हुए शेयर बाजार से बैन कर दिया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. ₹13,560 करोड़ का बायबैक ला सकती है इंफोसिस:11 सितंबर की बोर्ड मीटिंग में इस पर चर्चा होगी, जानें निवेशकों पर इसका क्या असर होगा

आईटी सेक्टर की कंपनी इंफोसिस जल्द ही बायबैक यानी शेयरों को वापस खरीदने का फैसला ले सकती है। बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक में कंपनी शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी।
2022 के बाद से यह कंपनी का पहला और 1993 में लिस्टिंग के बाद से पांचवा शेयर बायबैक होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

