Gold found in Raipur Tikrapara, Raipur Chhattisgarh Code of Conduct Gold election action Gold worth crores found in Raipur’s South Assembly constituency | सोने से भर गई थानेदार की मेज: रायपुर में जहां होनी है वोटिंग वहां पकड़ा गया करोड़ों का सोना, बस्तर के रास्ते लाया गया राजधानी – Raipur News

आचार संहिता के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में करोड़ों की ज्वेलरी बरामद हुई है। शहर के टिकरापारा इलाके में यह आभूषण मिले हैं। गहने इतनी बड़ी तादाद में है कि थानेदार की मेज भी जेवर से भर गई। पुलिस ने इसकी खबर आयकर विभाग को दी है। अब सोना कितना है

.

फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक ये गोल्ड रायपुर के एक कारोबारी का है। कारोबारी के नाम का खुलासा किए बगैर पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार की सुबह नया बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान ये सोना पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस गोल्ड थाने लेकर आई। फौरन आयकर विभाग को भी इसकी खबर दी गई। चूंकि आचार संहिता लागू हैं, प्रशासन भी इस पूरी कार्रवाई को मॉनिटर कर रहा है।

मेज पर रखे गए गोल्ड ज्वेलरी के पैकेट।

मेज पर रखे गए गोल्ड ज्वेलरी के पैकेट।

दस्तावेज नहीं मिले टिकरापारा थाने में जांच की जा रही है। ये बात सामने आई है कि कारोबारी दो-तीन दिन पहले गोल्ड लेकर जगदलपुर गया था। वहां कुछ माल की डील हो गई। बचा हुआ सोना लेकर वो रायपुर आया। इसी बीच चेकिंग में पकड़ा गया। अब तक की जांच में पुलिस को गहनों से जुड़े लीगल डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं।

आयकर विभाग की टीम भी मौके पर।

आयकर विभाग की टीम भी मौके पर।

क्या क्या मिला 10 से ज्यादा पैकेट में सोने की अंगूठियां हैं। गले में पहले जाने वाले 10-15 लाख के हार के कई दर्जन सेट हैं। सोने के कड़े और चूड़ियां हैं। झुमके हैं। कई तरह के लॉकेट और चेन भी बरामद की गई है।

इसी इलाके में वोटिंग होनी है बरामद हुए सामान को लेकर प्रशासन इस बात की जांच भी करेगा कि सोना कहीं वोटर्स को लुभाने के लिए तो नहीं। टिकरापारा रायपुर दक्षिण विधानसभा इलाके में आता है। यहीं 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *