Gold falls by ₹369 to ₹1.28 lakh | सोना ₹369 गिरकर ₹1.28 लाख हुआ: रुपया लागतार दूसरे दिन ऑल टाइम लो पर; लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक फाइल करें ITR

नई दिल्ली44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 369 रुपए सस्ता होकर 1,27,845 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोना 1,28,214 रुपए का था। वहीं, चांदी का दाम 1,565 रुपए गिरकर 1,76,625 रुपए हो गया है। इससे पहले चांदी की कीमत 1,78,190 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोना ₹369 गिरकर ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ:चांदी ₹1,565 फिसलकर ₹1.77 लाख किलो बिक रही, कैरेट के हिसाब से देखें सोने की कीमत

सोने-चांदी के दाम में 4 दिसंबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 369 रुपए सस्ता होकर 1,27,845 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोना 1,28,214 रुपए का था। वहीं, चांदी का दाम 1,565 रुपए गिरकर 1,76,625 रुपए हो गया है। इससे पहले चांदी की कीमत 1,78,190 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. रुपया लागतार दूसरे दिन ऑल टाइम लो पर:डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 90.43 पर आया; सोना और क्रूड ऑयल महंगे होंगे, एक्सपोर्टर्स को फायदा

रुपया आज यानी 4 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। PTI के अनुसार आज डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 90.43 के स्तर पर आ गया है। कल यानी 3 दिसंबर को ये 90.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

लगातार विदेशी फंड्स की निकासी ने रुपए पर दबाव बनाया है। रुपया 2025 में अब तक 5.5% कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के स्तर पर था, जो अब 90.43 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक फाइल करें ITR:ऐसा न करने पर नोटिस भेज सकता है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, जानें क्या हैं नियम

अगर आपने अभी तक वित्त वर्ष 2024-25 का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है तो लेट फीस के साथ 31 दिसंबर 2025 फाइल कर सकते हैं। यानी इसके लिए आपके पास 1 महीने से भी कम का समय बचा है। इसके बाद आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे, जिससे नोटिस आने के साथ ही जुर्माना सहित अन्य कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. रूसी राष्ट्रपति की लिमोजिन कार ‘ऑरस सीनेट’:टायर फटने पर भी दौड़ सकती है, बुलेट और ब्लास्ट प्रूफ गाड़ी की टॉप स्पीड 250kmph

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा में उनकी लिमोजिन कार ‘ऑरस सीनेट’ चर्चा में है। 7 टन वजनी ये कार एक चलता-फिरता किला है। इसका 900 किलो का एक डोर हाथ से नहीं हाइड्रोलिक सिस्टम से खुलता है।

कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कार ‘द बीस्ट’ से दोगुनी स्पीड से दौड़ती है। ‘द बीस्ट’ की स्पीड 112 किमी प्रति घंटा है। ये कार पूरी तरह से बुलेट और ब्लास्ट प्रूफ है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5.रियलमी P4x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:7,000mAh बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग, कीमत ₹15,499 से शुरू; स्मार्टवॉच 5 भी लॉन्च की

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने P सीरीज में नया स्मार्टफोन P4x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

बेहतर पर्फोमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा चिपसेट के साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शंस मैट सिल्वर, एलिगेंट पिंक और लेक ग्रीन के साथ लॉन्च किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *