शिवपुरी के गांधी पार्क में आयोजित बेदी प्रतिष्ठा कार्यक्रम में एक आए रिटायर्ड प्रोफेसर और उनकी पत्नी के साथ शनिवार को ठगी हो गई। दोनों कार्यक्रम में शामिल होने आई थी, इस दौरान खुद को पुलिसकर्मी बताकर आए दो बाइक सवार युवकों ने दंपती को गुमराह कर उनका
.
जानकारी के मुताबिक शहर के गांधी पार्क के पास सींमधर जिनालय में सूर्य कीर्ति भगवान और महापदम भगवान की मूर्ति स्थापित की जा रही है। इसके लिए गांधी पार्क में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन में फिजिकल क्षेत्र के मोती बाबा मंदिर रोड के रहने वाले रिटायर्ड प्रोफेसर ऋषभ जैन और उनकी पत्नी अनिता जैन स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे थे।
शहर के गांधी पार्क के पास सींमधर जिनालय में तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा।
खुद को पुलिसकर्मी बताकर दंपती को ठगी
ऋषभ जैन ने बताया कि वह गांधी पार्क के पास पहुंचे ही थे। तभी दो बाइक सवार में से एक ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए अपना आईकार्ड दिखाया और फिर बोला कि यहां लूट हुई है। इसलिए सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आप अपने गले का सोने की चैन उतार ले। इसके बाद हम दोनों ने अपनी करीब 28 ग्राम सोने की दोनों चैन को गले से उतार लिया था।
ऋषभ ने आगे बताया कि अपने आप को पुलिसकर्मी बता रहे युवक ने चैन को जेब में रखने से मना कर दिया था। जिसके बाद ऋषभ ने अपनी पत्नी से कहा कि घर चलकर चैन रख आते है, वह बाहर आकर जैसे ही स्कूटी की डिग्गी खोलकर चैन डिग्गी में रखना चाहा तभी उक्त युवक ने चैन छीन ली और अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
ऋषभ जैन और उनकी पत्नी अनिता जैन।
उन्होंने भागकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया। इसी दौरान एक बाइक सवार का हेलमेट उनके हाथ में आ गया, लेकिन दोनों फरार हो गए। बता दें जैसे ही वारदात की सूचना पुलिस को लगी इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी हैं।