Gold became cheaper by ₹1,836 and silver by ₹4,417 in a day. | सोना एक दिन में ₹1,836 और चांदी ₹4,417 सस्ती: सेकेंड जनरेशन हुंडई वेन्यू रिवील, पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर सोना-चांदी के दाम से जुड़ी रही। सोने की कीमत एक हफ्ते में ₹9,356 रुपए घटकर ₹1,21,518 प्रति10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी।

वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को हुंडई वेन्यू का सेकेंड जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी अपडेटेड मॉडल को 4 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कार लेवल-2 एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार को बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सोना एक दिन में ₹1,836 और चांदी ₹4,417 सस्ती: 7 दिन में सोने की कीमत ₹9,356 घटी, चांदी में ₹31 हजार की गिरावट

सोने की कीमत एक हफ्ते में ₹9,356 रुपए घटकर ₹1,21,518 प्रति10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार 24 अक्टूबर को सोने की कीमत में 1,836 रुपए की गिरावट हुई। इससे पहले गुरुवार को इसके दाम 1,23,354 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सेकेंड जनरेशन हुंडई वेन्यू रिवील, 4 नवंबर को लॉन्च होगी: SUV में नए डिजाइन के साथ लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स, टाटा नेक्सॉन से मुकाबला

हुंडई मोटर इंडिया ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को हुंडई वेन्यू का सेकेंड जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कंपनी अपडेटेड मॉडल को 4 नवंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। कार लेवल-2 एडास जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

सब-4 मीटर SUV पूरी तरह नए लुक में है और इसका इंटीरियर डिजाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम है, साथ ही कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं। कंपनी ने 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. 6-महीने में ₹1572 लाख करोड़ का लेनदेन, UPI से 9%: अक्टूबर में हर दिन 96 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से लेनदेन सिर्फ छोटे अमाउंट तक सीमित है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली छमाही में यानी 30 जून तक देश में 1572 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन किए गए।

ये पिछले साल से 15% ज्यादा है। सबसे ज्यादा 85% ट्रांजैक्शंस UPI से किए गए, लेकिन कुल लेनदेन (मूल्य) में हिस्सेदारी सिर्फ 9% रही। इस दौरान RTGS से 0.1% ट्रांजैक्शंस किए गए, लेकिन कुल लेनदेन में हिस्सेदारी लगभग 69% रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. टाटा ग्रुप में विवाद जल्द खत्म हो सकता है: टाटा संस-टाटा ट्रस्ट्स मिलकर बोर्ड के फैसले लेंगे, मेहली मिस्त्री आजीवन ट्रस्टी बन सकते हैं

टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टियों के बीच चला आ रहा विवाद खत्म होता नजर आ रहा है। यह विवाद ट्रांसपेरेंसी और सूचनाएं शेयर करने को लेकर उपजा था।

अब बोर्ड में वेणु श्रीनिवासन की दोबारा नियुक्ति के बाद ईमेल पर ट्रस्टियों के साथ उनकी बातचीत से साफ है कि इन मसलों पर सहमति बन गई है।

श्रीनिवासन ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम आपस में तालमेल बिठाकर काम करेंगे।’

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. न्यूयॉर्क में भारतीय IT कर्मचारी की मूनलाइटिंग: 42 लाख की अतिरिक्त कमाई, 15 साल जेल का खतरा; जानें मूनलाइटिंग क्या है

अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति मेहुल गोस्वामी को मून-लाइटिंग के आरोप में 15 साल की जेल हो सकती है। मेहुल पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी के दौरान प्राइवेट नौकरी की और इससे एक्स्ट्रा पैसा कमाया।

न्यूयॉर्क में ये एक गंभीर क्लास का अपराध है। 15 अक्टूबर को साराटोगा काउंटी शेरिफ ऑफिस ने गोस्वामी को सेकेंड डिग्री ग्रैंड लार्सेनी (बड़ी चोरी) के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामले में गोस्वामी को अधिकतम 15 साल की जेल हो सकती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर बाजार और सोना चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *