नया व्यापार शुरू कर सकते हैं
आप नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत के लिए वसंत पंचमी बहुत अच्छा दिन है। इस दिन शिक्षा, कला, संगीत और लेखन से जुड़े कार्य शुरू करना शुभ माना जाता है।
छोटे बच्चों की शिक्षा की शुरुआत करें
वसंत पंचमी पर छोटे बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत करवा सकते हैं। छोटे बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवा सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई से जुड़ी चीजें उपहार में दे सकते हैं। इस दिन बच्चे को पहली बार ऊँ या अ लिखवाकर विद्या शुरू करवा सकते हैं।
पुस्तकों और वाद्ययंत्रों की पूजा करें
जो लोग शिक्षा और कला से जुड़े काम कर रहे हैं, उन्हें वसंत पंचमी पर अपनी किताबों की और अपनी कला से जुड़ी चीजों की भी पूजा करनी चाहिए।
घर, दुकान या वाहन खरीद सकते हैं
वसंत पंचमी खरीदारी के लिए भी बहुत शुभ दिन है। इस दिन घर, दुकान या वाहन खरीद सकते हैं, इन चीजों की बुकिंग कर सकते हैं। ये दिन गृह प्रवेश के लिए भी बहुत शुभ है। जिन लोगों का नया घर बना है या नया घर खरीदा है, वे लोग इस दिन गृह प्रवेश कर सकते हैं।
पीले वस्त्र धारण करें और पीली चीजें दान करें
पीला रंग वसंत ऋतु और माँ सरस्वती से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस दिन पीले वस्त्र पहनने की परंपरा है। इस पर्व पर केसरिया चावल बनाने की भी परंपरा है। पूजा-पाठ के साथ ही जरूरतमंद लोगों को पीली मिठाई का भी दान करें। मिठाई के साथ ही कपड़े, जूते-चप्पल, खाना और धन भी दान करेंगे तो बहुत अच्छा रहेगा। गायों को हरी घास खिलाएं।