Goddess Durga bid farewell with Sindoor Khela in Katihar | कटिहार में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई: अखंड सौभाग्यवती होने का मांगा आशीर्वाद, कहा-यह बंगाली परंपरा का हिस्सा – Katihar News

कटिहार के पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे कटिहार जिले में बंगाली रीति-रिवाजों के साथ दुर्गा पूजा मनाई गई। विजयादशमी के अवसर पर कई बंगाली मोहल्लों में मां दुर्गा को सिंदूर खेला के साथ विदाई दी गई। नगर निगम क्षेत्र के ग्रीन शॉप पारा मोहल्ले पिछले कई वर्षों

.

आज भी परंपरा के तहत दुर्गा पूजा समिति द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ मां दुर्गा की विदाई की गई। इस दौरान बंगाली समाज की महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मांगा। उनका मानना है कि मां दुर्गा 10 दिनों के लिए अपने मायके आती हैं और विजयादशमी पर उन्हें सिंदूर लगाकर विदा किया जाता है, जिससे सभी सुहागिनों को आशीर्वाद मिलता है।

10 दिनों के लिए मायके आती हैं माता

महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की विदाई के समय एक-दूसरे को सिंदूर लगाना बंगाली परंपरा का हिस्सा है। उनका मानना है कि मां दुर्गा 10 दिनों के लिए अपने मायके आती हैं और विजयादशमी पर उन्हें सिंदूर लगाकर विदा किया जाता है, जिससे सभी सुहागिनों को आशीर्वाद मिलता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *