लखनऊ के डालीगंज निवासी छात्रा के साथ उसकी ही सहेली ने विश्वासघात किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्त जम्बूरखाना मछली मोहल्ला निवासी शकिबा ने मंगलवार को फोन कर कैसरबाग बुलाया। मुलाकात के बाद शकिबा उसे बहला-फुसलाकर अकबरी गेट, जवाई टोला अपने बॉयफ्रेंड
.
छात्रा का आरोप है कि अली वहां पहुंचा तो शकिबा से बोला अपनी दोस्त से शारीरिक संबंध बनवाओ। जब छात्रा ने इंकार किया तो शकिबा ने दबाव डालते हुए कहा कि मना मत करो, वरना जाने नहीं देगा। आरोप है कि अली ने धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना लिया।
घटना के बाद शकिबा ने छात्रा को ऑटो से घर जाने के लिए बैठा दिया। पीड़िता ने डरी-सहमी हालत में परिजनों को जानकारी दी। परिवार ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।