girl who was kidnapped at gunpoint in Darbhanga shared the video of her marriage with her lover | जिस दुल्हन की किडनैपिंग हुई वो प्रेमी के साथ मिली,VIDEO: बोली- बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है, इसी के साथ खुश हूं, पहली शादी जबरदस्ती हुई – Darbhanga News

‘मम्मी, पापा… मेरा अपहरण नहीं हुआ है। मैं अपनी मर्जी से अपने प्रेमी मनीष के साथ आई थी। मनीष से कोर्ट में शादी कर ली है। हम दोनों खुश हैं। मनीष के माता-पिता पर जबरन और झूठा केस दर्ज कर उनको परेशान नहीं किया जाए। मनीष के परिजन और हम दोनों को अगर कुछ

.

ये बातें उस नवविवाहिता ने कही है, जिसकी 4 दिन पहले शादी के बाद विदाई के दौरान गन पॉइंट पर किडनैपिंग की बात कही गई थी।

29 अप्रैल को नवविवाहिता माला ने अपने प्रेमी मनीष के साथ 4 मिनट 20 सेकेंड का वीडियो जारी किया। वीडियो के आखिर में दोनों ने कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट भी दिखाया।

कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाते हुए माला अपने प्रेमी मनीष के साथ।

कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट दिखाते हुए माला अपने प्रेमी मनीष के साथ।

4 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में क्या है?

लड़का पहले खुद का परिचय देते कहता है…

QuoteImage

मैं मनीष कुमार, पिता- जयकिशोर यादव, गांव- गंगापुर, मधुबनी का रहने वाला हूं। मैंने 28 अप्रैल को माला कुमारी के साथ झंझारपुर कोर्ट में शादी की है। हम दोनों ने ये फैसला खुशी-खुशी लिया है। हम दोनों खुश हैं।

QuoteImage

25 अप्रैल को माला कुमारी (20) की शादी घनश्यामपुर निवासी भगलू राम के बेटे संजय राम से हुई थी।

25 अप्रैल को माला कुमारी (20) की शादी घनश्यामपुर निवासी भगलू राम के बेटे संजय राम से हुई थी।

वीडियो में लड़की कहती है-

QuoteImage

मैं माला कुमारी… पिता यदुनंदन राम, गंगापुर गांव की रहने वाली हूं। हम दोनों ने अपनी खुशी से शादी की है।

QuoteImage

लड़का पूछता है- तुम्हारे परिवार ने मुझ पर आरोप लगाया है कि मैंने तुम्हारा अपहरण किया है, क्या ये सही है, क्या तुमने दबाव में शादी की है?

जवाब में लड़की कहती है कि नहीं, मुझ पर कोई दबाव नहीं है, मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। लड़की बताती है कि ‘पहले मेरी शादी संजय राम से हुई थी, लेकिन मैं इस शादी से खुश नहीं थी।’

प्रेमी मनीष के गले में माला पहनाते हुए माला कुमारी।

प्रेमी मनीष के गले में माला पहनाते हुए माला कुमारी।

लड़की बताती है-

QuoteImage

मैंने घर में बताया था कि मैं मनीष से बात करती हूं और उसी से शादी करूंगी। लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे और मेरी शादी जबरदस्ती संजय से 25 अप्रैल को करा दी। 26 अप्रैल को मेरी विदाई थी। जब मुझे ले जाया जा रहा था, तब मैंने मनीष को फोन कर इसकी जानकारी दी और अपने पास बुला लिया। फिर मनीष आया और मैं संजय राम की गाड़ी से उतरकर मनीष की गाड़ी में बैठ गई।

QuoteImage

माला ने कहा कि ‘मनीष के पास किसी तरह का कोई हथियार नहीं था और न ही उसने मुझसे किसी तरह की छिनतई की है। मेरे जाने के बाद मनीष के घरवालों पर मेरे माता-पिता और भाई की ओर से केस दर्ज कराकर उसे परेशान किया जा रहा है। अगर मेरे सास-ससुर को कुछ हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी मेरे माता-पिता और भाई की होगी।’

माला की मांग में मनीष सिंदूर डालते हुए।

माला की मांग में मनीष सिंदूर डालते हुए।

अब जानिए आखिर बंदूक की नोक पर अपहरण की कहानी क्या है?

दरभंगा में विदाई के बाद दूल्हे के साथ ससुराल जा रही दुल्हन को 8 बदमाशों ने किडनैप कर लिया। मामला 26 अप्रैल का है। 3 दिन बाद यानी 28 अप्रैल को पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की है। लड़की अब भी लापता है।

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 2 दिन तक कोई मदद नहीं की। कार्रवाई की जगह हमें डांटकर भगा दिया और गालियां भी दीं। इधर, लड़की की मां का कहना है कि मनीष नाम का युवक ही उनकी बेटी को भगाकर ले गया है।

बेटी के साथ मनीष भी 26 अप्रैल से गायब है। हालांकि दोनों के अफेयर के सवाल को मां टाल गई, लेकिन गांव में चर्चा है कि माला और मनीष का 2 साल से अफेयर चल रहा है।

माला और संजय की जयमाला के दौरान की तस्वीर।

माला और संजय की जयमाला के दौरान की तस्वीर।

लड़की के पिता बोले- थानाध्यक्ष ने भगा दिया

लड़की के पिता यदुनंदन राम ने कहा, ‘मुझे थाने बुलाया गया था। फटकार लगाकर बड़े बाबू (सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार) ने भगा दिया। कह रहे थे- झूठा आवेदन देता है। भागो थाने से।

‘इस बात की जानकारी बेनीपुर SDPO आशुतोष कुमार को भी दी। SDPO के पास शिकायत जाने के बाद सकतपुर थाने में सोमवार को केस दर्ज हुआ।’

बाइक पर बैठाकर दुल्हन को ले भागे अपराधी

माला के भाई पप्पू ने बताया, ‘बदमाशों ने पहले ड्राइवर को बंदूक दिखाई और गाड़ी का लॉक खोलने के लिए कहा। ड्राइवर ने डर के मारे लॉक खोल दिया।

‘इसके बाद बदमाशों ने भाई और पिता को भी गन पॉइंट पर लिया और माला को खींचकर बाहर निकला, फिर बाइक पर बैठाकर ले गए। जाते-जाते कहा- किसी को बताया तो दूल्हे को जान से मार देंगे।’

‘दुल्हन के पास सोने-चांदी के जेवर थे। दूल्हे के पास सोने की अंगूठी थी। बदमाश जेवर और नगदी भी लेकर भाग गए। 26 तारीख को ही लखनौर थाना में आवेदन दिया।’

‘वहां से हम लोगों को सकतपुर थाना भेजा गया। अगले दिन भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। रिसीविंग भी नहीं दी गई। 27 तारीख को भी कोई सुनवाई नहीं हुई।’

मंडप में दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में पूरी करते हुए।- तस्वीर 25 अप्रैल की है

मंडप में दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में पूरी करते हुए।- तस्वीर 25 अप्रैल की है

जमीन बेचकर बेटी की शादी की थी, 6 लाख खर्च हुए थे

लड़की की मां जानकी देवी ने बताया, ’25 तारीख को बेटी की शादी धूमधाम से की थी। शादी में कुल 6 लाख रुपए खर्च हुए थे। जमीन और कुछ लोगों से कर्ज लेकर रुपए जुटाए थे।’

‘अपहरण करने वाले मनीष को मेरी बेटी जानती थी या नहीं मुझे जानकारी नहीं है। प्रशासन मेरी बेटी को खोजकर ला दे।’

पहले पति ने कहा था- अब मैं इसे नहीं रखूंगा

माला के पति संजय राम ने कहा था, ‘अगर पुलिस माला को बरामद भी कर दे, तो मैं उसे अपनाने को तैयार नहीं हूं। मेरी इज्जत और प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है। अब मैं दूसरी शादी करूंगा।’ संजय ने प्रशासन से शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग की है।

बेनीपुर SDPO आशुतोष कुमार ने बताया, ‘मामले की गंभीरता को देखते हुए मैं खुद सकतपुर थाने गया था। लड़की के परिजन से मिलकर आया हूं। न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। पुलिस हर बिंदू से मामले की जांच कर रही है।

——————

ये भी पढृें….

बारात लगी-वरमाला हुई, रसगुल्ला खाकर दुल्हन प्रेमी संग फरार: मुंगेर में हाथ धोने के बहाने घर से भागी; मंडप में दूल्हा करता रहा इंतजार

मुंगेर में वरमाला के बाद एक दुल्हन अपनी ही शादी से फरार हो गई। वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई। परिवार को दुल्हन के भागने का पता तब चला जब शादी के लिए उसे मंडप में लाना था। मामला असरगंज थाना क्षेत्र के सती स्थान गांव का है। सती स्थान गांव की रहनेवाली नंदनी उर्फ नेहा कुमारी की शादी (21) संग्रामपुर प्रखंड के बैजनाथपुर गांव निवासी कपिलदेव मंडल के बेटे अमरजीत कुमार से तय हुई थी। बुधवार को बारात आई। पूरी खबर पढ़िए

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *