पलामू में एक बावर्ची द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी कयूम अंसारी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण किया।
.
पीड़िता की मां एक दाई के रूप में काम करती हैं। पीड़िता ने भी अपनी मां के साथ दाई का काम शुरू किया था। इसी दौरान आरोपी कयूम अंसारी ने उससे संबंध बनाए और शादी का वादा किया।
पीड़िता ने टाउन महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई
जब आरोपी के परिवार वालों ने उसकी दूसरी जगह शादी की बात चलाई, तो पीड़िता ने कयूम से विवाह की मांग की, लेकिन आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
29 जून को पीड़िता ने टाउन महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। टाउन महिला थाना प्रभारी रूपा बाखला के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाटन निवासी कयूम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।