दरभंगा के बहेरी थाना क्षेत्र के SH-88 पर मोटगाह में शुक्रवार दोपहर बिरौल के कलवारा मध्य विद्यालय से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा को पिकअप ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित श्री
.
शुक्रवार दोपहर बहेरी की तरफ जा रहे एक पिकअप वैन ने इशरत को रौंद दिया। स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर हंगामा किया।
पिकअप वैन की तलाश की जा रही है
सड़क जाम की सूचना मिलने पर बहेरी थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी और प्रभारी अंचलाधिकारी महेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वहां आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों को समझा बूझाकर अधिकारियों ने शांत कराया। मृत किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले में मृतका के चाचा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पिकअप वैन की तलाश की जा रही है।