वैशाली के राजापाकर थाने की दमकल गाड़ी से कुचल कर 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने शव को राजापाकर थाने परिसर में रखकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों के आक्रोश को देखते हुए आसपास के कई थाने की पुलिस और पुलिस लाइन हाजीपुर से सुरक्षा
.
राजापाकर थाने की दमकल गाड़ी, जो थाना क्षेत्र में आग से बचाव का प्रचार करके फरीदपुर से होते हुए पोखरैरा ग्राम होते हुए थाने पर आ रही थी। इसी बीच गाड़ी में महिला और पुरुष दो अग्निशमन कर्मी सवार थे।
घटनास्थल पर जुटी भीड़।
पिलर को तोड़ते हुए आगे बढ़ी गाड़ी
इसमें ग्रामीणों ने बताया कि एक महिला अग्निशमन कर्मी गाड़ी ड्राइव करना सिख रही थी और बगल में एक पुरुष अग्निशमन कर्मी बैठा था। वह महिला कर्मी को गाड़ी चलाना सीखा रहा था। इसी बीच पोखरैरा ग्राम में स्वर्गीय नवल दास के दरवाजे पर खेल रही गाड़ी बच्ची को रौंदते हुए झोपड़ी नुमा घर एवं सीमेंट के पिलर को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई।
बच्चे की गाड़ी के चक्का के नीचे आ जाने से सिर कुचल गया। वहीं, दोनों अग्निशमन कर्मी बच्चों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र रपराजापाकर गए। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस परिजनों को सूचना दिए बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर ले जा रहे थे।
थाने पर जमा हुई परिजनों की भीड़
इसी बीच मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर थाने चले आए। थाने पर शव आते मृतक के परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई। बच्ची के परिजन शव के पास रो रहे थे।
मृतका।
मृतका आरती कुमारी का घर महुआ थाना क्षेत्र के भदवास अलीपुर में पड़ता है। वह अपने नाना राजापाकर थाना क्षेत्र के पोखरा ग्राम निवासी स्वर्गीय नवल दास के यहां दो महीने पहले आई थी।
वहीं, इस घटना का एक वायरल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें थानाध्यक्ष पत्रकार को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।