Giridih forest department took action again | गिरिडीह वन विभाग ने फिर की कार्रवाई: अवैध माइका लोड पिकअप वाहन जब्त, तिसरी से जा रहा था कोडरमा, डीएफओ ने पकड़ा – Giridih News


गिरिडीह वन विभाग ने फिर की कार्रवाई

गिरिडीह पूर्वी वन प्रमंडल डीएफओ मनीष तिवारी और गावां रेंजर अनिल कुमार ने अवैध माइका लोड एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। जब्त वाहन पटना- बलहारा के रास्ते से होकर कोडरमा जा रहा था। वाहन को पकड़ने के बाद डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई मे

.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक डीएफओ और रेंजर को गुप्त सूचना के मिली थी जिसके आधार पर भिखी घाटी पर कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। जब्त माइका का अनुमानित कीमत 30 से 40 हजार रुपये करीब बताया जा रहा है। गौरतलब है कि गावां और तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में दिन के उजाले में अवैध माइका का उत्खनन और तस्करी किया जाता है। इन इलाकों से माइका को निकालकर रात के अंधेरे में गोदाम तक पहुंचाया जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *