Gill said- one series does not decide the form of the team DAINIK BHASKAR | गिल बोले- एक सीरीज टीम का फॉर्म डिसाइड नहीं करती: कई प्लेयर्स जिन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्म किया; इंग्लैंड से पहला वनडे 6 फरवरी को

नागपुर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नागपुर वनडे से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। - Dainik Bhaskar

नागपुर वनडे से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा है, एक सीरीज पूरी टीम का फॉर्म डिसाइड नहीं कर सकती। मंगलवार को नागपुर में टीम प्रैक्टिस के बाद उन्होंने कहा, टीम में कई सारे प्लेयर्स हैं, जिन्होंने कई टूर्नामेंट और सीरीज में लगातार अच्छा परफॉर्म किया है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में हुई 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 3-1 से हार गई थी। सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और खुद शुभमन गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।

गिल ने कहा, अगर बुमराह चोटिल नहीं हुए होते तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ होती।

गिल ने कहा, अगर बुमराह चोटिल नहीं हुए होते तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ होती।

नागपुर में पहला मैच भारतीय वनडे टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेलेगी। इस सीरीज से भारत 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारी को भी पुख्ता करेगा।

हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक नहीं खेले: गिल प्रैक्टिस के बाद ओपनर गिल ने रिपोटर्स से कहा, एक सीरीज पूरी टीम के फॉर्म को डिसाइड नहीं करती है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हम ऑस्ट्रेलिया में अपनी उम्मीदों के मुताबिक नहीं खेल पाए। ​​​​​​

गिल ने आगे कहा, हमारे साथ किस्मत नहीं थी, सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। वो होते तो हम मैच जीत सकते थे और सीरीज ड्रॉ हो जाती। ऑस्ट्रेलिया में हार से पहले भारत को न्यूजीलैंड ने घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (तीसरा मैच), हर्षित राणा (शुरुआती 2 मैच), अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

वरुण चक्रवर्ती भारत के वनडे स्क्वॉड में शामिल मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं। उन्होंने नागपुर में टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस की। यहां 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टीम पहला वनडे खेलेगी। वरुण को किस प्लेयर की जगह शामिल किया गया, यह अब तक साफ नहीं हो सका। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *