Ghulamuddin arrested, Tayyab Ansari again in custody | गुलामुद्दीन मुंबई से गिरफ्तार: मुंबई के एक घर में छिपा था, 4 दिन से बदल रहा था लोकेशन – Jodhpur News


मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का पुलिस को मिला सुराग।

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी (50) हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ लिया गया है। पिछले 5 दिनों से एडीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी। वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल – बदल कर पुलिस को छका रहा था। गुरुवार शाम को उ

.

बताया जा रहा है कि अनीता मर्डर के बाद से गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था। कुछ फोन लोकेशन के आधार पर जोधपुर वेस्ट के एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई थी। इसमें उनके साथ मुंबई वेस्ट के जॉईट कमिशनर सत्यनारायण चौधरी के निदेशन में टीम ने गुलामुद्दीन को एक घर से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस को मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का सुराग मिला था। उस फोटो के आने के बाद से जोधपुर और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसका पीछा करने के दौरान गुलामुद्दीन से 5 से ज्यादा जगह को बदला था।

अब पुलिस के सभी सवालों के मिलेंगे जवाब

अनीता की हत्या के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल सामने चुनौती बने हुए थे। सबसे बड़ा सवाल सुनीता व अनीता के पति मनमोहन की कॉल रिकार्डिंग बना हुआ है। अब गुलामुद्दीन के जोधपुर आने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस के अनीता की हत्या कारण, कौन कौन इस अपराध में शामिल व जिन लोगों को हिरासत में ले रखा है। उस सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *