गाजियाबाद के मोदीनगर में गांव याकूतपुर मवी स्थित ओमप्रकाश कॉलोनी में एक परिवार का जबरन धर्मातरण कराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अपने साथियों के साथ क्षेत्र में धर्मातरण कराने का काम करता है।
.
बता दें, गांव याकूतपुर मवी स्थित ओमप्रकाश कॉलोनी में बीते 21 दिसम्बर को एक परिवार का धर्मातरण कराने की सूचना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था।
हंगामा होने पर धर्मातरण कराने आए लोग दीवार फांदकर फरार हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर धर्मातरण कराने वालों की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया था।
पैसे देने का लालच देकर धर्मातरण एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि सूचना के आधार पर इस मामले में एक आरोपी उमेश कुमार निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीनगर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उमेश ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ पैसे देने का लालच देकर धर्मातरण कराते है।
गांव याकूतपुर मवी में भी धर्मातरण कराने के लिए आए थे। लेकिन हंगामा होने पर ऐसा नहीं हो सका। एसीपी ने बताया कि यह पता किया जा रहा है कि अब तक आरोपी कितने परिवारों का धर्मातरण करा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।