Ghaziabad- Ambulance crushed several devotees, 2 died | गाजियाबाद- एंबुलेंस ने कई कावड़ियों को कुचला, 2 की मौत: कादराबाद में देर रात हादसा, बाइक से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे कांवड़िये – Ghaziabad News

हादसे के बाद सड़क किनारे टकराई एम्बुलेंस।

गाजियाबाद में शनिवार देर रात सड़क हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं, कई अन्य भी चपेट में आने बताए गए हैं। जिस एंबुलेंस से एक्सीडेंट हुआ है उसकी स्पीड 100 km प्रति घंटा से भी अधिक थी। जिस हॉस्पिटल की एंबुलेंस है, वह भ

.

बाइक से जा रहे थे हरिद्वार गंगाजल लेने

दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव का कादराबाद के पास एम्बुलेंस ने स्कूटी सवार लोगों को कुचल दिया। 2 मरने वालों की रात तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि कुछ युवक बाइक व स्कूटी पर शनिवार रात को जल लेने के लिए हरिद्वार की ओर जा रहे थे।

सड़क किनारे पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।

सड़क किनारे पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक।

रात कभी करीब बारह बजे के आसपास जब दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी में बाइक में टक्कर मार दी।

हवा में उछाल कर सड़क पर जा गिरे

टक्कर इतनी की जबरदस्त थी कि बाइक सवार कांवड़िये उछलकर सड़क पर जा गिरे। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को मोदीनगर के जीवन अस्पताल व मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में तो दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

इसी एंबुलेंस ने कांवड़ियों को कुचला है।

इसी एंबुलेंस ने कांवड़ियों को कुचला है।

घायलों का मोदीनगर में मेरठ में इलाज चल रहा है। मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। यह एंबुलेंस जीवन अस्पताल की है। जीवन अस्पताल मोदीनगर से भाजपा विधायक डॉ मंजू सिवाच के पति देवेंद्र शिवचरण का है।

मौके पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय वह थाना प्रभारी मोदीनगर नरेश शर्मा पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। रात पुलिस स्थिति को संभालने में लगी रही। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है।

DCP का बयान

डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है एक एंबुलेंस से सड़क हादसा हुआ है, जिसमें हरिद्वार जा रहे पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें दो की मौत हो गई। अन्य जो घायल है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों के पहचान प्रयास किया जा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *