.
गर्मी के सीजन में शॉर्ट सर्किट से घरों, दुकानों और गोदाम में आग लगने की घटनाएं शुरू हो जाती हैं। आग लगने का एक कारण बिजली की तारों का शॉर्ट सर्किट भी होता है।
इलेक्ट्रिकल एक्सपर्ट का मानना है कि जब हम घर या फिर व्यापारिक स्थान पर बिजली की वायरिंग करवाते हैं तो एयर कंडीशनर, कूलर-पंखे, गीजर तथा पानी की मोटर इत्यादि के लिए प्लग और सॉकेट रखे जाते हैं। हर उपकरण के लिए अलग कैपेसिटी की तार इस्तेमाल होती है। जोकि एक एमएम मोटाई से लेकर चार मिमी तक होती है।
इस तार के ऊपर इंसुलेशन की एक परत चढ़ी होती है, जोकि गर्मी तथा पानी इत्यादि के कारण वक्त के साथ कमजोर पड़ती है। अब हम अपने घर के लिए समय-समय पर रंग रोगन, एसी इत्यादि की सर्विस करवाते हैं तो बिजली की वायरिंग की इंसुलेशन भी चेक करवानी चाहिए। इससे उन्हें फायदा मिलेगा। आगजनी समस्या से निजात मिलेगा।