जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से उनकी पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने गुरुवार को मुलाकात की। वांगचुक से जेल में गीतांजलि की यह तीसरी मुलाकात है। गीतांजलि ने X पर यह जानकारी दी। गीतांजलि ने लिखा-
.

आज जोधपुर में वांगचुक से मिली। उन्हें बच्चों की एनसाइक्लोपीडिया दी, जिसकी उन्होंने मांग की थी। वे सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और आशावाद का यह गीत साझा करते हैं कि उम्मीद न खोएं

गीतांजलि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके वांगचुक से जेल में मिलने की जानकारी दी।
जोधपुर जेल में तीसरी मुलाकात
गीतांजलि ने पहली बार 7 अक्टूबर को वकील रीतम खरे के साथ जोधपुर सेंट्रल जेल में वांगचुक से मुलाकात की थी। उस समय उन्हें हिरासत आदेश मिला था, जिसे अदालत में चुनौती देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को उन्होंने दूसरी बार अपने पति से मुलाकात की थी।
सोनम वांगचुक 26 सितंबर से हैं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में सोनम वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हुए थे। लद्दाख प्रशासन ने आरोप लगाया है कि वांगचुक ऐसी गतिविधियों में शामिल थे, जो राष्ट्रीय सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और समुदाय के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए हानिकारक थी। तब उन्हें लेह से जोधपुर लाया गया था।
सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 29 को, कपिल सिब्बल लड़ रहे केस
गीतांजलि ने सुप्रीम कोर्ट में पति की हिरासत को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल उनका केस लड़ रहे हैं। जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने केंद्र सरकार और लद्दाख प्रशासन को नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 29 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
जोधपुर जेल में 20 गुणा 20 की स्टैंडर्ड बैरक में वांगचुक, लैपटॉप भी दिया
जोधपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया था। इसमें बताया गया है कि वांगचुक को एकांत कारावास में नहीं रखा गया है। उन्हें आगंतुकों से मिलने का अधिकार है। उन्हें 20 फीट x 20 फीट के मानक बैरक में रखा गया है। जहां अभी वे अकेले हैं। वांगचुक को उनके अनुरोध पर लैपटॉप भी दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें
जोधपुर जेल में सोनम वांगचुक से मिली पत्नी:गीतांजलि ने कहा- डिटेंशन ऑर्डर को देंगे चुनौती; वकील भी साथ में थे

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक से मंगलवार रात (8 अक्टूबर 2025) पत्नी गीतांजलि अंगमो ने मुलाकात की। उनके साथ वकील रितम खरे भी थे। गीतांजलि ने अपने पति की रिहाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी। (पूरी खबर पढ़ें)