Gayaji once again excelled in cleanliness, topped Bihar, ranked 27th in the country; sanitation workers honored, Municipal Corporation shared happiness | स्वच्छता सर्वेक्षण में गयाजी ने बिहार में किया टॉप: देश में 27 वें पायदान पर, मेयर ने कहा- अगली बार टॉप-10 में होंगे – Gaya News

सफाईकर्मियों को मेयर ने सम्मानित किया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में गयाजी ने बिहार में फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है। देश में 27 वीं रैंक पाकर गयाजी ने अयोध्या, कटक, जामनगर जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ नया इतिहास रच दिया। इस कामयाबी पर शुक्रवार को नगर निगम सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस

.

स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव, मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी और विभिन्न वार्डों के पार्षद शामिल हुए। खुशी के मौके पर सफाईकर्मियों को उल्लास के साथ सम्मानित किया गया और उनका उत्साह बढ़ाया।

नगर विधायक की पहल पर निगम के खिलाफ जांच को लेकर चिट्ठी लिखे जाने पर अफसोस जताया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस चिट्ठी को दिखाया गया। आरोप लगाया गया कि नगर विधायक प्रेम कुमार नगर निगम की ओर से तेजी से किए जा रहे विकास काम से जलन हो रही है। उन्हें डर है कि कहीं उनका राजनीतिक भविष्य डगमगा न जाए।

अगली बार देश में टॉप-10 में जगह बनाएंगे- मेयर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर गणेश पासवान ने कहा, यह उपलब्धि सफाईकर्मियों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। साथ ही शहरवासियों ने भी निगम का पूरा साथ दिया। हमारा विश्वास है कि आने वाले समय में गयाजी देश में टॉप-10 में शामिल होगा।

कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया है।

कर्मियों का हौसला बढ़ाया गया है।

यह गयाजी के लिए गर्व का पल – मोहन श्रीवास्तव

स्टैंडिंग कमिटी अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव का पल है। अयोध्या, कटक, जामनगर जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ना आसान नहीं था। सफाईकर्मी, निगम कर्मी और गयाजी की जनता बधाई के पात्र हैं।

सफाई कर्मियों ने दिन रात खड़ा होकर स्वच्छता को पटरी पर बनाए रखने में हर संभव योगदान दिया। सभी ऐसे ही मदद करें, अगली बार टॉप-10 में आएंगे। साथ ही में उन्होंने कहा कि नगर निगम के विकास काम में अड़चन न पैदा करें। वैसे लोग अपने मंत्रालय को सही ढंग से देखें। यही जनता हित मे बेहतर होगा।

इन कामों से मिला नगर निगम को अव्वल स्थान:

हर घर से QR कोड स्कैन कर डोर-टू-डोर कचरा उठाव।

350 से ज्यादा गाड़ियों की फ्लीट से सुबह-शाम कचरा उठाव।

मुख्य सड़कों और नालों की मशीन से नियमित सफाई।

रात में सड़कों का स्वीपिंग और कचरा उठाव।

स्वच्छ गया ऐप से आई शिकायतों का तुरंत निवारण।

नेली प्लांट में 100% कचरे का प्रोसेसिंग।

गंदगी फैलाने वाले संस्थानों पर फाइन और पशु पकड़ने की विशेष टीम सक्रिय।

सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित।

नगर निगम ने सफाईकर्मियों को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर पार्षदों ने भी सफाईकर्मियों की हौसला अफजाई की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *