- Hindi News
- Business
- Gautam Adani And Brother Rajesh Get Court Relief In Rs 388 Crore Cheating Case
नई दिल्ली12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के चेयरमैन गौतम अडाणी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) के एक मामले से बरी कर दिया है। इस केस में गौतम और राजेश पर AEL के शेयर की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। बार एंड बेंच ने रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
जस्टिस राजेश एन लड्ढा ने सेशन कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें गौतम, राजेश और AEL को लंबे समय से चल रहे मामले से मुक्त करने से इनकार कर दिया गया था। इस केस में गौतम अडाणी और राजेश अडाणी पर 388 करोड़ रुपए के मार्केट रेगुलेशन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था।
अडाणी और AEL ने सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी
हाई कोर्ट का यह फैसला तब आया जब अडाणी और AEL ने सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। उनकी अपील पर सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और विक्रम नानकानी ने तर्क दिया कि उनके खिलाफ कार्यवाही जारी रखने का कोई आधार नहीं है।
मामला SFIO द्वारा दायर 2012 की चार्जशीट से जुड़ा है
यह मामला SFIO द्वारा दायर 2012 की चार्जशीट से जुड़ा है। इस चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि AEL और अडाणी ने स्टॉकब्रोकर केतन पारेख के साथ मिलकर शेयर की कीमतों में हेरफेर किया था। केतन पारेख 1999-2000 के भारत के सबसे बड़े शेयर बाजार घोटाले में एक प्रमुख व्यक्ति था।
2014 में AEL-अडाणी आरोप मुक्त किए गए थे
2014 में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने AEL और अडाणी को आरोप मुक्त कर दिया था। हालांकि, नवंबर 2019 में मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था। सेशन कोर्ट ने रिवीजन पिटीशन पर फैसला सुनाया था कि SFIO की जांच में पाया गया कि AEL शेयर्स में हेरफेर कर अडाणी ग्रुप के प्रमोटरों ने 388.11 करोड़ रुपए और केतन पारेख ने 151.40 करोड़ रुपए का गैरकानूनी लाभ हासिल किया है।
2019 में हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी
सेशन जज डी ई कोथलिकर ने तब माना था कि अडाणी के खिलाफ केस आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं। इसके बाद दिसंबर 2019 में हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी और अंतिम फैसला आने तक रोक को बार-बार बढ़ाया गया।
फरवरी 2023 में हाई कोर्ट ने SFIO से मामले को आगे बढ़ाने में देरी के बारे में पूछा था। यह देखते हुए कि 10 फरवरी 2022 से मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है, जबकि अंतरिम रोक बढ़ा दी गई थी। अदालत ने पूछा था कि क्या कार्रवाई की कमी ‘बाहर के परिदृश्य’ के कारण थी। SFIO, केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत एक एजेंसी है।
उस समय अडाणी ग्रुप सार्वजनिक जांच के दायरे में था। जब अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोप लगाए गए थे।

-
मारुति ने इस साल तीसरी बार बढ़ाई कारों की कीमत: अगले महीने से 4% महंगी होंगी कारें, रॉ मटेरियल कॉस्ट बढ़ने के कारण फैसला लिया
1:28- कॉपी लिंक
शेयर
-
सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 पर बंद: निफ्टी में 111 अंकों की तेजी रही, 22,508 पर बंद; बैंक, फार्मा और ऑटो शेयर चढ़े
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सोना ₹1,048 बढ़कर ₹87,891 के ऑल टाइम हाई पर: 76 दिन में ₹11,729 दाम बढ़े; चांदी ₹1,363 बढ़कर ₹99,685 प्रति किलो हुई
1:11- कॉपी लिंक
शेयर
-
फरवरी में थोक महंगाई बढ़कर 2.38% पर पहुंची: फूड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ी; जनवरी में 2.31% पर थी
1:24- कॉपी लिंक
शेयर