11 मिनट पहलेलेखक: वर्षा राय
- कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 का सफर इस बार भावनाओं, टूटते-बनते रिश्तों और तेज मुकाबले से भरपूर रहा। हर कंटेस्टेंट ने अपने-अपने तरीके से गेम खेला, लेकिन कुछ चेहरों ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा। इन्हीं में से एक रहे शहबाज, जिनकी जर्नी, दोस्ती, मुकाबले और इमोशंस सबने देखा। शो से बाहर आने के बाद शहबाज ने दिल खोलकर दैनिक भास्कर से अपनी बिग बॉस यात्रा और बाकी कंटेस्टेंट्स के बारे में बातें कीं है।

कैसी रही बिग बॉस की जर्नी और क्या आपको अपना एविक्शन अफेयर लगा था?
मैं यही कहूंगा कि बिग बॉस में मैं अपना एक सपना जी कर आया हूं। इसके आगे मैंने कोई और सपना ही नहीं देखा था। जितने समय मैं बिग बॉस घर के अंदर रहा, मैंने अपना बेस्ट दिया है। विनर अनाउंस करने के कुछ ही दिन पहले मुझे बाहर कर दिया गया वोट ना मिलने की वजह से।
क्या लगता है कि कौन बनने जा रहा है बिग बॉस 19 का विनर और क्यों?
मेरा भाई अमाल मलिक जरूर जीतेगा बिग बॉस 19, और हमारा यह भाईचारा सिर्फ शो तक नहीं बल्कि जिंदगी भर रहने वाला है। किसी ने कहा कि अमाल पीठ पीछे बात करता है, तो मैं यही कहूंगा कि क्या आपने खुद नहीं की होगी? सब करते हैं। अमाल ने खुद को पहले से सुधारा है, गाली-गलौज नहीं करता, पेशेंस है उसके अंदर, अपना काम भी प्यार से निकलवा लेता है। हर बात पर अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखता है।
रही बात गौरव खन्ना की, तो उसमें ये सभी क्वालिटी नहीं है। वह एक मैनिपुलेटिव इंसान है।

मालती से पहले शो से एविक्ट हो जाना क्या आप डिजर्व करते थे?
बिल्कुल भी नहीं डिजर्व करता था। मालती को मुझसे ज्यादा वोट आए हैं। स्पोर्ट्समैन ने मालती को सपोर्ट किया था। मालती ने गेम में कुछ नहीं किया है, सिर्फ नॉनसेंस बातों के अलावा। शुरू में जब वो आई, तो वह तान्या के पीछे पड़ गई कि “मैं पोल खोल दूंगी, बता दूंगी”, लेकिन कुछ नहीं बताया। अब घर से बाहर आकर शायद बताएं।
तान्या के गेम के बारे में आप क्या कहेंगे?
तान्या मुझे बहुत ही फेक इंसान लगती है। न ही मैं उन्हें कभी देखना चाहता हूं। जो भी वो अपने बारे में मुझे बताती है, सब झूठ है। अगर वो बिग बॉस से बाहर निकलकर प्रूफ भी देने लग जाएंगी, लेकिन तान्या एक अच्छी इंसान नहीं है। स्पिरिचुअलिटी को वो बार-बार हर चीज में घुसेड़ देती है, वो ठीक नहीं है।

फरहाना का गेम आपको कैसा लगता है? क्या वो बिग बॉस जीत सकती है?
फरहाना की एक बहुत ही लंबी चीभ है। मेरा फरहाना के साथ टाइम-पास वाला रिश्ता है। मैं तो मानता हूं कि फरहाना को पहले ही निकल जाना चाहिए था, क्योंकि ये गाली-गलौज करने वाले लोग इस गेम के लायक नहीं हैं। लेकिन क्या करें, ऐसे लोगों को बाहर पसंद किया जा रहा है। मैं आपको बता दूं कि आप एक दिन भी फरहाना के साथ नहीं काट सकते हो।
शहनाज ने क्या बोला? क्या वो खुश थीं आपकी बिग बॉस जर्नी से या आपको जीतता हुआ देखना चाहती थीं?
मैं बिग बॉस से जब निकला, तो सबसे पहले अपनी बहन शहनाज गिल से मिला। वो खुश थीं मेरी जर्नी से जितना भी समय मैंने बिग बॉस घर में बिताया। शहनाज ने मुझे बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही कहा था कि “रियल ही रहना”, और मैंने वैसे ही किया। अगर दिखावा करने की कोशिश करता तो लोगों को जरूर पता चल जाता।

सलमान खान के साथ फिल्में और गाने करने का शौक रखते हैं अपनी बहन शहनाज की तरह?
मैं सलमान खान से फिनाले में मिलूंगा, और पहले अपना थोड़ा स्टैंडर्ड बना लूं उनके लायक। तभी उनके साथ काम करूंगा। मेरी बहन ने भी वक्त लिया था, अपने ऊपर काम किया था, वर्कआउट किया, तब जाकर उसने फिल्म की। और मैं भी पहले समय लेकर अपने ऊपर काम करूंगा।
शहबाज, आपकी लव स्टोरी भी बड़ी चर्चित रही है। आप सिंगल हैं या मिंगल?
मेरी बहुत ही प्यारी नई लव स्टोरी है, लेकिन जिनसे मैं प्यार करता हूं वो इंडस्ट्री का पार्ट नहीं हैं। बस और कुछ फिलहाल नहीं बताना चाहता मैं।
