Gate grill shopkeeper stabbed to death | औरंगाबाद में गेट ग्रिल दुकानदार की चाकू मारकर हत्या: बिहार-झारखंड बॉर्डर इलाके की घटना, अपराधियों ने ऑर्डर देने के बहाने बुलाया था – Aurangabad (Bihar) News

सदर अस्पताल में मृतक के परिजन और स्ट्रेचर पर पड़ी लाश।

बिहार झारखंड के बॉर्डर इलाके में अज्ञात अपराधियों ने गेट ग्रिल कारोबारी को चाकू मार दिया। जिसके कारण औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार की शाम बॉर्डर से सटे हरिहरगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज प्रखंड का

.

घटनास्थल के पास खेत में घास काट रही महिलाओं ने जब कुछ लोगों के द्वारा एक युवक पर चाकू से हमला करते देखा तो शोर मचा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गए। सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा आनन -फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तथा जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए हरिहरगंज स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की फाइल फोटो।

मृतक की फाइल फोटो।

परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे जसमुद्दीन अंसारी

सदर अस्पताल में युवक की मौत की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक जसमुद्दीन अंसारी अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से पत्नी कस्तूरी देवी, बेटा अदन और बेटी आयुषी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर, हत्या की खबर फैलते ही पूरे हरिहरगंज बाजार और आसपास के गांवों में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोग थाना परिसर में जुटकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *