इरफान पठान | महोबा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गैस पाइपलाइन लीकेज से मोहल्ले में दहशत।
महोबा शहर के हिन्द टायर गली में गैस पाइपलाइन लीक होने से हड़कंप मच गया। सड़क किनारे की जा रही खुदाई के दौरान पाइपलाइन से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे पूरे मोहल्ले में तेज गैस की गंध फैल गई। सुरक्षा कारणों से कई परिवारों नहीं बना खाना।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि सुबह से ही गैस लीक की बदबू आ रही थी। लेकिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का कोई कर्मचारी घंटों तक नहीं पहुंचा। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। शहर कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। IGL के कर्मचारी एक घंटे की देरी से आए और गैस सप्लाई बंद की। जय सिंह, केशव, राजू और कृष्ण कुमार सहित कई स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार बिना अनुमति खुदाई करा रहा था। विरोध करने पर IGL कर्मचारियों ने उनसे दुर्व्यवहार किया और धमकियां दीं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच।
मोहल्ले में अक्सर गैस पाइपलाइन लीकेज की घटनाएं होती रहती हैं। इससे जान-माल का खतरा बना रहता है। लोगों ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। वे ठेकेदार और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा। समय रहते गैस सप्लाई बंद कर दी गई। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इतने संवेदनशील मामले में ठेकेदार की लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है।
