बुधवार को गेल गैस लिमिटेड देवास ने आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधक ड्रिल का आयोजन किया। मॉकड्रिल के दौरान गेल गैस सीएनजी पम्प स्टेशन पर गैस लीकेज हुई। जिसके बाद आग लग गई। सुचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड, गेल गैस बचाव टीम व SDRF, एम्बुले
.
सीनियर इंजीनियर आर.एस. ओझा ने बताया कि साल में एक बार हम ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पॉइंट दिया जाता है। प्रशासन की भागीदारी से लेवल थ्री की प्रैक्टिस की जाती है। फायर ओर लीकेज पर किस तरह से काबू पा सकते हैं उसके लिए प्रशासन के सहयोग से सफल मॉकड्रिल किया है।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मंजू तिवारी ने बताया की, सीएनजी स्टेशन पर गैस लीकेज की सूचना मिली थी जिसके तहत हम रेस्क्यू करने पहुंचे। सबसे पहले जो फायर हुई उसे बुझाया गया और फायर से जो कैजुअल्टी हुई थी उन सभी घायलों को सुरक्षित बचाकर चिकित्सा के लिए पहुंचाया गया।
मॉकड्रिल के दौरान गेल गैस सीएनजी पम्प स्टेशन पर गैस लीकेज।