Gannour Police Station Sonipat Arrests Two in Chain Snatching Case | Fazilpur Sonipat News | सोनीपत में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग: पुलिस ने दो युवकों को दबोचा; कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर भेजा – Gohana News


सोनीपत में गन्नौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों झपटमार।

सोनीपत पुलिस ने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वारदात को लेकर गन्नौर थाना में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरनगर (यूपी) निवासी मोहित और सोनीपत के फाजिलपुर निवासी कुबेर के तौर

.

प्रवचन सुनने जा रही थी महिला

जानकारी के अनुसार, गन्नौर में 5 अगस्त काे एक बुजुर्ग महिला सुबह 8 बजे गुरु का प्रवचन सुनने के लिए अपने घर से निकली थीं। पूजा साड़ी की दुकान के सामने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन तोड़ ली। महिला ने शोर मचाया तो झपटकर जीटी रोड की तरफ फरार हो गए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। घटना को लेकर गन्नौर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस खंगाल रही दोनों की क्राइम हिस्ट्री

थाना गन्नौर की जांच टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयबीर ने अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस दोनों की क्राइम हिस्ट्री भी खंगाल रही है। साथ ही पता लगा रही है कि इन्होंने झपटमारी की वारदातें कहां कहां पर की हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *