Ganja smuggling busted in Mungeli | मुंगेली में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: 45 किलो गांजा के साथ 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कार और मोबाइल जब्त – Mungeli News

मुंगेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत कार्रवाई की

मुंगेली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन बाज’ के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने चंद्रखुरी रेस्ट हाउस के पास से 45 किलोग्राम गांजा के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

.

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर साइबर सेल मुंगेली और थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सफेद डिजायर कार (CG-11-BK-8355) को रोका।

गिरफ्तार आरोपियों में मुंगेली के विरेंद्र कुमार यादव (27), मध्य प्रदेश के भिंड से मोनू कुशवाह, उड़ीसा के कालाहांडी से महेंद्र क्षत्री (60) और जांजगीर-चांपा से श्रीराम कुर्रे (56) शामिल हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 40 किलोग्राम गांजा (2 किलो के 20 पैकेट) और 5 किलोग्राम गांजा (1 किलो के 5 पैकेट) बरामद किया। जब्त किए गए गांजे की कीमत 4.50 लाख रुपए है। इसके अलावा 6.50 लाख रुपए की कार और 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। कुल जब्त संपत्ति की कीमत 11 लाख रुपए है।

सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *