Gangster Goldy Brar demanded extortion money from a businessman | पंजाब के दो बिजनेसमैन से गोल्डी बराड़ ने मांगी रंगदारी: एक को कारोबार में हिस्सेदार तो दूसरे से मांगे दो कराेड़, व्हाटएसप कॉल आईं – Mohali News

पंजाब के मोहाली में दो बिजनेसमैन से आतंकी गोल्डी बराड़ ने रंगदारी मांगी है। इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पंजाब के मोहाली में विदेश में बैठे कुख्यात आतंकी गोल्डी बराड़ ने एक बिजनेसमैन से दो कराेड़ की रंगदारी मांगी है, तो एक को अपने कारोबार में हिस्सेदार बनाने की धमकी दी है। दोनों को इसके लिए व्हाटसएसप कॉल आई थी। साथ ही पुलिस शिकायत न करने की धमकी भी दी गई

.

दवा कारोबारी को की थी कॉल

सेक्टर-91 निवासी मोहित ग्रोवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी मेडिकल फैक्ट्री है। 18 जून को करीब तीन बजे उसे विदेशी नंबर से उसके फोन पर व्हासएसप पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। साथ ही कहा कि अपने बिजनेसमैन में उनका हिस्सा डाले। अगर उसे किसी चीज या बाउंसरों की जरूरत है तो मुहैया करवा दिए जाएंगे। हालांकि मोहित ने फोन काटा तो दस से 15 बार उसी फोन से कॉल आई। इसके बाद जब उन्हाेंने दोबारा फोन उठाया तो कहा कि की उसकी कॉल्स को गंभीरता से लेना । अगर पुलिस को शिकायत देने की कोशिश तो तेरे परिवार को भारी नुकसान होगा। उसके बाद वह भी डर गया था। साथ ही उसने यह नंबर ब्लॉक कर दिए थे।

प्रॉपर्टी कारोबार से मांगे दो करोड़

इसी तरह सेक्टर-78 के प्रॉपर्टी डीलर बसंत को भी विदेशी नंबर से कॉल आई थी। उससे दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई। काल करने वाले वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ बताया। उन्हें भी जान से मारने की धमकियां दी गई। प्रॉपर्टी डीलर ने भी सोहाना थाने में शिकायत दी थी। याद रहे कि मोहाली में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मोहाली के मेयर के दोस्त को रंगदारी के लिए फोन कॉल्स आई थी। इसके अलावा एक अन्य बिजेनसमैन को भी कॉल आ चुकी है। पंजाबी कलााकार गिप्पी गरेवाल को रंगदारी की कॉल आई थी। मोहाली में ही सिंगर परमीश वर्मा पर गैंगस्टर दिलप्रीत बावा ने हमला किया थ। पहले उससे रकम मांगी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *