पुलिस ने गैंगरेप के एक मामले में 8 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बारां जिले की हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगरेप के एक मामले में 8 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
एसपी अभिषेक अंदासु के मुताबिक, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में छबड़ा वृत्त के पुलिस वृत्ताधिकारी विकास कुमार और थानाधिकारी बृजेश सिंह की टीम ने आरोपी को रामगंजमंडी से पकड़ा।
आरोपी पर थाना हरनावदाशाहजी में धारा 363, 342, 376(घ) और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज है। वारदात के बाद से आरोपी पुलिस से बचने के लिए रामगंजमंडी में छिपकर मजदूरी कर रहा था। उसने अपने गांव भी आना-जाना बंद कर दिया था और परिवार से भी संपर्क नहीं रखता था। पुलिस अब मामले में आगे की जांच कर रही है।