6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अभी गणेश उत्सव चल रहा है और गणेश पूजा का ये उत्सव 6 सितंबर तक चलेगा। इन दिनों में पूजा-पाठ करने के साथ ही भगवान की कथाएं भी पढ़नी-सुननी चाहिए। भगवान विष्णु और शिव जी की तरह ही भगवान गणेश ने भी अलग-अलग अवतार लिए हैं।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, भगवान गणेश ने वक्रतुंड, विकट, महोदर जैसे अवतार लिए हैं। गणेश जी ने अवतार लेकर अलग-अलग असुरों को खत्म किया है, ये असुर हमारी बुराइयों जैसे काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या, मोह, अहंकार के प्रतीक माने गए हैं। जानिए गणेश जी के अवतारों की कथाएं…






खबरें और भी हैं…