Ganesh festival in Bareilly on the lines of Maharashtra | महाराष्ट्र की तर्ज पर बरेली में गणेश महोत्सव: आज से होगी शुरुआत, नासिक ढोल के साथ शोभायात्रा मुख्य आकर्षण – Bareilly News


महाराष्ट्र की तरह इस बार भी बरेली में गणेश महोत्सव की धूम रहेगी। श्री गणेश महोत्सव समिति बरेली और मराठा बुलियन एसोसिएशन की ओर से आलमगीरी गंज स्थित बाबूराम धर्मशाला में गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि इ

.

वैदिक मंत्रोच्चार से होगा पूजन

गणेश प्रतिमा की स्थापना 27 अगस्त को होगी। सबसे पहले भगवान श्री गणेश का मां गौरी व पंचांग देव के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन किया जाएगा। पांच ब्राह्मण अथर्वशीर्ष व संकट नाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करेंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के सांगली जिले से जुड़े करीब 200 परिवार मौजूद रहेंगे। पिछले कुछ वर्षों से सर्राफा बाजार के व्यापारी भी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा तय

  • 27 अगस्त : गणेश प्रतिमा की स्थापना
  • 28 अगस्त : भजन संध्या
  • 29 अगस्त : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 30 अगस्त : महाप्रसाद, दोपहर 12:30 बजे
  • 31 अगस्त : इंडियन डांस अकादमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • 1 सितंबर : संकीर्तन और झांकियां
  • 2 सितंबर : हवन, पूजन और विसर्जन महाआरती, साथ ही दही हांडी कार्यक्रम

नासिक ढोल बनेगा आकर्षण

दो सितंबर को विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन होगा। इसमें महाराष्ट्र से 100 कलाकारों का बैंड आएगा, जो नासिक ढोल की थाप पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ झूमेगा। शोभायात्रा के दौरान बप्पा का भव्य विसर्जन होगा।

बड़े नेता और अतिथि रहेंगे मौजूद

गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार शामिल होंगे। इसके अलावा क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, वन मंत्री अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, सांसद छत्रपाल गंगवार और अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार भी मौजूद रहेंगे।

व्यापारी और समाजसेवी जुटे आयोजन में

प्रेस वार्ता में सर्राफा बाजार और शहर के तमाम व्यापारी व समाजसेवी मौजूद रहे। इनमें मनोज रस्तोगी, भूपेश कुमार, गगन मेहरोत्रा, विनोद वर्मा, उमंग शंखधार, पवन बाजपेई, विशाल सक्सेना, राजेंद्र कश्यप, अमन अग्रवाल, पिंटू गोयल, वरुण अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल (सोनू), नन्हें भारद्वाज, अशोक सक्सेना (बब्लू), निमित गोयल, दीपक पाठक, अरविंद रस्तोगी, लक्ष्य रस्तोगी, रवि सोनकर, प्रांकित रस्तोगी, सुभाष गुप्ता, हरप्रीत गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, आशीष पटवा, जयदीप सिंह, प्रदीप शर्मा, करण शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अंकित भाटिया, मनोज अरोड़ा (मोजी), दीपक गुप्ता, मुनीश शर्मा (मुन्नन), संचित गंगवार, विनीत मिश्रा, भीमसेन यादव, विष्णुपाल, गौरव सक्सेना, सर्जेराव मराठा, अविनाश पाटिल, वैभव माने, आकाश पाटिल, ओंकार, रोहित, दिलीप मराठा, राजेश कुमार, बब्लू पटवा, अनु रस्तोगी, शोभित अग्रवाल (लाला), नरेश प्रजापति, संजीवन पॉल, पुनीत पाल, विष्णु पाल समेत कई लोग शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *