Ganesh Chaturthi Rituals Interesting Facts; Pratham Pujya | Trunk Direction | गणेश उत्सव आज से शुरू: नया काम शुरू करने को श्री गणेश करना क्यों कहते हैं, सवाल-जवाब में जानिए गणेश जी से जुड़ी ऐसी ही 10 मान्यताएं

22 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्या आप जानते हैं-

नया काम शुरू करने को श्री गणेश करना क्यों कहते हैं?

घर के दरवाजे पर गणेश जी की मूर्ति क्यों लगाते हैं?

कार के डैशबोर्ड पर गणेश जी की मूर्ति क्यों रखते हैं?

शादी में सबसे पहले गणेश पूजा क्यों की जाती है?

घर या दुकान के मुहूर्त में गणेश पूजा क्यों करते हैं?

कुछ भी लिखने से पहले ‘श्री गणेशाय नमः’ क्यों लिखते हैं?

गणेश जी की सूंड दाईं या बाईं ओर होने पर क्यों ध्यान दिया जाता है?

गणेश जी प्रथम पूज्य कैसे बने?

गणेश जी को हाथी का सिर कैसे मिला?

गणेश जी का वाहन मूषक (चूहा) कैसे बना?

आज (27 अगस्त से) गणेश उत्सव शुरू हो गया है। इस अवसर पर जानिए गणेश जी से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब…

सोर्स: शिवपुराण | गणेश पुराण | डॉ. गणेश मिश्र, असम |ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा (उज्जैन)

ये खबर भी पढ़ें:

घर पर ही बनाएं मिट्टी के गणेश, 3 मिनट के वीडियो में देखिए आसान तरीका

बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी (भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी) है, इस दिन से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। इस दिन मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा घर में विराजित करनी चाहिए। दैनिक भास्कर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ आप घर पर ही मिट्टी से गणेश प्रतिमा बना सकते हैं। यहां दिए गए वीडियो पर क्लिक करें और देखिए प्रतिमा बनाने की पूरी प्रोसेस… पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *