Fugitive and contemporary art from across the country was reflected in the exhibition | एग्जीबिशन में झलकी देशभर की फ्यूगरेटिव और कंटेम्परेरी कला: आईसीए आर्ट गैलरी की रूह रंग प्रदर्शनी में देशभर के 23 आर्टिस्ट्स की 31 कलाकृतियां प्रदर्शित – Jaipur News

आईसीए आर्ट गैलरी और हाउस ऑफ हिडन ट्रेजर्स की ओर से आयोजित ‘रूह रंग’ पेंटिंग एंड स्कल्पचर ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन की शुरुआत हुई।

जयपुर एक बार फिर कला के रंगों से सरोबार हो उठी है। आईसीए आर्ट गैलरी और हाउस ऑफ हिडन ट्रेजर्स की ओर से आयोजित ‘रूह रंग’ पेंटिंग एंड स्कल्पचर ग्रुप आर्ट एग्जीबिशन की शुरुआत हुई। यह 10 दिवसीय प्रदर्शनी 11 मई 2025 तक होटल नारायण निवास पैलेस स्थित कनोटा क

.

इस कला महोत्सव में देशभर के 23 नामचीन आर्टिस्ट्स द्वारा प्रस्तुत 31 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें फ्यूगरेटिव और कंटेम्परेरी आर्ट की विविध शैलियों की गूंज सुनाई दी। प्रसिद्ध आर्ट क्यूरेटर हेम राणा द्वारा क्यूरेट की गई इस प्रदर्शनी में कला प्रेमियों और आर्ट कलेक्टर्स का खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रसिद्ध आर्ट क्यूरेटर हेम राणा द्वारा क्यूरेट की गई इस प्रदर्शनी में कला प्रेमियों और आर्ट कलेक्टर्स का खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रसिद्ध आर्ट क्यूरेटर हेम राणा द्वारा क्यूरेट की गई इस प्रदर्शनी में कला प्रेमियों और आर्ट कलेक्टर्स का खासा उत्साह देखने को मिला।

देशभर से जुटे कलाकार

प्रदर्शनी में पुणे से मनोज धारेकर और स्मृति जोशी, लखनऊ से तरन्नुम, मुंबई से मोनिका घुले, कोलकाता से प्रताप चंद्र चक्रवर्ती, राजस्थान से अमित कल्ला और रवि ठाकुर, मध्यप्रदेश से कुसुमलता शर्मा, मणिपुर से मीणा लेशराम और एस. प्रणाम सिंह, रांची से एस.आर. हेमब्राम, हैदराबाद से एल. सरस्वती, उड़ीसा से मानस रंजन जैना, और हरियाणा से राम विरंजन सहित अनेक कलाकारों ने अपनी अनूठी रचनाएं प्रदर्शित कीं।

प्रदर्शनी की कृतियों में मानव जीवन, पशु-पक्षी, प्रकृति, शहरीकरण और ग्रामीण परिवेश को केंद्र में रखकर कलाकारों ने अपनी गहरी अभिव्यक्ति कैनवास पर उकेरी।

इस कला महोत्सव में देशभर के 23 नामचीन आर्टिस्ट्स द्वारा प्रस्तुत 31 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं

इस कला महोत्सव में देशभर के 23 नामचीन आर्टिस्ट्स द्वारा प्रस्तुत 31 कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं

कला का उत्सव, संवाद और समर्पण

सलोनी भंडारी, दिव्यानी सिंह और रिचा सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देशभर के कलाकारों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपनी कला और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों, कला समीक्षकों और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *