कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहीद पार्क से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राज्य सरकार के कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार से 5 दिवसीय जश्न का आगाज हुआ। पहले दिन शहर में जिला प्रशासन की ओर से रन फॉर राजस्थान का आयोजन किया गया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहीद पार्क से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर डूंगरपुर जिले में रन फॉर विकसित राजस्थान के साथ कई कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। पहले दिन सुबह रन फॉर राजस्थान का आयोजन हुआ। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शहीद पार्क से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाई। एडीएम दिनेश चंद्र धाकड़, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठोड़ सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। रन फॉर राजस्थान में स्कूली बच्चे, पुलिस के जवान, स्काउट गाइड, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। रन फॉर राजस्थान शहीद पार्क से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। शहर के लक्ष्मण मैदान में संपन्न हुई। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में युवा और रोजगार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें नियुक्ति पत्रों का वितरण, व्यवसायिक टूल किट का वितरण, छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण और साइकिल वितरण किया जाएगा। वहीं 13 दिसम्बर को विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी के द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी और पंच गौरव प्रदर्शनी (एक जिला-एक उत्पाद, एक जिला-एक खेल, एक जिला-एक प्रजाति, एक जिला-एक उपज और एक जिला-एक डेस्टिनेशन) की शुरुआत की जाएगी। जिला विकास पुस्तिका और पंच गौरव का विमोचन किया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि 14 दिसंबर को महिला सम्मेलन कार्यक्रम और 15 दिसम्बर को अन्त्योदय सेवा शिविर आयोजित किया जाएगा।