From LPG, ITR to UPS, these 7 big rules are changing from 1 September, it will affect your pocket | 1 सितंबर से होंगे 7 बड़े बदलाव: सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग लागू होगी

  • Hindi News
  • Business
  • From LPG, ITR To UPS, These 7 Big Rules Are Changing From 1 September, It Will Affect Your Pocket

नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

1 सितंबर 2025 से कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है। इनमें LPG-CNG और PNG के दाम में बदलाव, चांदी की हॉलमार्किंग, SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों और FD की ब्याज दरों में बदलाव शामिल हैं। इसके अलावा ATM से पैसे निकालने के नियम में भी बदलाव की संभावना है।

हम आपको ऐसे 7 बदलावों के बारे में बता रहे हैं, जिनका असर आप पर पड़ेगा…

1. सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग लागू होगी

सोने के बाद अब सरकार सिल्वर ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग 1 सितंबर से स्वैच्छिक तौर पर लागू हो रही है। सोने की तरह ही यह 6 ग्रेड चांदी की ज्वेलरी पर लागू होगी। चांदी पर 6 डिजिट वाला HUID हॉलमार्किंग लागू होगी। हॉलमार्किंग से शुद्धता की गारंटी मिलती है। हॉलमार्क साबित करता है कि ज्वेलरी में दी गई चांदी कितनी शुद्ध है। इससे ग्राहक का भरोसा बढ़ता है।

सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से गोल्ड और उसके आभूषणों पर अनिवार्य से रूप से हॉलमार्किंग लागू की थी। जानकारों का कहना है कि इससे चांदी की कीमतों पर भी असर पड़ सकता है। चांदी के आभूषण खरीदने या उनमें निवेश करने का प्लान बना रहे लोगों को नए नियमों का ध्यान रखना चाहिए।

2. LPG के दाम में बदलाव

हर महीने की तरह 1 सितंबर 2025 को भी LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ये बदलाव तेल कंपनियों और ग्लोबल मार्केट के हिसाब से तय होते हैं। पिछले महीने यानी 1 अगस्त को 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपए की कटौती की थी, लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरें जस की तस रहीं थीं। अगर इस बार दाम बढ़े, तो आपकी रसोई का बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। अगर दाम कम हुए, तो ये आपके लिए राहत की खबर होगी।

3. CNG और PNG के दाम में बदलाव

तेल कंपनियां 1 तारीख को CNG और PNG के दाम में बदलाव करती हैं। हालांकि, अप्रैल के महीने से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 9 अप्रैल को CNG और PNG के दाम में बदलाव हुआ था। उस समय मुंबई में CNG ₹79.50/KG और PNG ₹49/यूनिट हुई थी। यह बढ़ोतरी छह महीने में चौथी बार की गई थी।

4. SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में 1 सितंबर से बदलाव करने का फैसला किया है। बैंक ने अपने कुछ कार्ड्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट प्रोग्राम में बदलाव किया है। इस बदलाव के साथ अब ऐसे कार्ड होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट और मर्चेंट्स प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन करने पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा।

5. FD की ब्याज दरों में बदलाव

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में भी बदलाव हो सकता है। मौजूदा समय में अलग-अलग बैंकों की FD पर 6.5% से 7.5% तक ब्याज मिल रहा है, लेकिन आगे दरें कम हो सकती हैं। अगर FD करने का मन है तो जल्दी फैसला लेना फायदेमंद हो सकता है।

6. ATM से पैसे निकालने के नियम

कुछ बैंकों ने ATM से निकासी पर नए चार्ज लगाने की तैयारी की है। तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकालने पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा। बेहतर होगा कि कैश निकालने की बजाय डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दें।

7. पोस्ट ऑफिस से जुड़ा बदलाव

अगर आप 1 सितंबर से देश में डाक के जरिए कुछ भेजते हैं तो स्पीड पोस्ट के जरिए ही वो सामान जाएगा। क्योंकि भारतीय डाक सर्विस को स्पीड पोस्ट में मर्ज किया जा रहा है। यानी आपकी भेजी हुई पोस्ट स्पीड पोस्ट के जरिए पूरी की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *