Free treatment will be provided in OPD of Netaji Subhash Medical College and Hospital, 650 bed hospital is ready | नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ओपीडी में होगा नि:शुल्क इलाज, 650 बेड का अस्पताल तैयार – Jamshedpur (East Singhbhum) News


कोल्हान के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उनका ओपीडी में मुफ्त इलाज हो सकेगा। साथ ही किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर अन्य अस्पतालों से करीब आधी फीस पर इलाज हो सकेगा। यह घोषणा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन एमएम सिंह ने की है। सोमवा

.

मौके पर एमएम सिंह ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में डॉक्टरों के साथ मेडिकल सुविधा की घोर कमी है। इसी कमी को दूर करने के लिए आदित्यपुर में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की शुरुआत की गयी है। हमारा लक्ष्य हर तीन साल पर एक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने का है। अस्पताल में एक्सरे 200 रुपये में एवं अल्ट्रा साउंड 500 रुपये में होगा।

650 बेड का है अस्पताल : नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 650 बेड की क्षमता है, जबकि 55 बेड का आइसीयू और 22 बेड का सीसीयू है। मेडिकल क्षेत्र की सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल को तैयार किया गया है। एमएम सिंह ने सोमवार को अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में पत्रकारों से कहा कि अस्पताल प्रबंधन का प्रयास है कि कोल्हान के लोगों का यहीं बेहतर इलाज हो सके। 2025 से 150 सीटों पर एमएमबीएस का एडमिशन होगा। एनएमसी से हरी झंडी मिलने का इंतजार है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *