Free eye check-up camp at Chakradharpur sub-divisional hospital | चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर: 25 अगस्त तक चलेगा कैंप, मोतियाबिंद ऑपरेशन की भी सुविधा – Chaibasa (West Singhbhum) News

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

पश्चिमी सिंहभूम के अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में शंकर नेत्रालय व टाटा स्टील फाउंडेशन के तत्वाधान में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद जोबा माझी व विधायक सुखराम उरांव ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर

.

जबकि 26 अगस्त से 30 अगस्त तक चिन्हित लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा।जिसके लिए दो मोबाइल मेडिकल युनिट को बुलाया गया है। जिसमें दक्ष चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने पर झारखंड सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि सौंपा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दीपक बिरुआ ने शंकर नेत्रालय व टाटा स्टील फाउंडेशन को निःशुल्क शिविर आयोजित करने पर सराहनीय कार्य बताया। श्री बिरुआ ने लोगों से अपील करते हुए कहा की शिविर का अधिक से अधिक लोग लाभ ले। मौके पर सीएस डॉक्टर सुब्रतो माझी,डीपीएम बिजया कुमार, डॉक्टर अंशुमान शर्मा, टाटा मोटर्स के मनीष कुमार व शंकर नेत्रालय के मेडिकल युनिट मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *