दानिश,हापुड़।3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जगदीशपुरम कॉलोनी के निवासी अयान अंसारी के साथ साइबर ठगों ने बड़ी धोखाधड़ी की है। एफटीएक्स ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर ठगों ने उनसे 5.65 लाख रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना 5 जून 2023 की है। एफटीएक्स ट्रेडिंग कंपनी से कॉल आया। कॉलर ने कंपनी के सॉफ्टवेयर और फोरेक्स ट्रेडिंग में निवेश का प्रस्ताव रखा। आरोपी ने कहा कि ऑटोमैटिक ट्रेडिंग अकाउंट में 40 हजार रुपए रखकर मुनाफा कमाया जा सकता है। पहले आरोपी ने 25 हजार रुपए में सॉफ्टवेयर बेचा। कुछ महीने बाद और सॉफ्टवेयर खरीदने और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की बात कही। अयान ने विभिन्न खातों में कुल 5.40 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। इनमें 10 सॉफ्टवेयर के लिए 1 लाख और 10 ट्रेडिंग अकाउंट के लिए 4.40 लाख रुपए शामिल थे।
जब अयान ने सॉफ्टवेयर सक्रिय करने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगा। कंपनी के नंबरों पर संपर्क करने पर एंथनी, रक्षा, अंकिता, मुस्कान और प्रशांत नाम के कर्मचारियों से बात हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार एसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।