साइबर टीम ठगों के विषय में जानकारी जुटा रही है।
लखनऊ में साइबर ठग ने एक महिला को OLX पर सोफा बेचने के विज्ञापन से नंबर लेकर उसको खरीदने के नाम पर ठग लिया। साइबर ठग ने तीन बार में पीड़िता के खाते से 1.20 लाख रुपए रुपए निकाल लिए। अलीगंज थाना पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी के विषय में जानकारी जुटा र
.
OLX पर सोफा बेचने का दिया विज्ञापन अलीगंज सेक्टर सी निवासी दीपिका साइमन का कहना है 15 दिसंबर को बेटे एश्विन ने OLX पर सोफा सेट बेचने का विज्ञापन दिया था। जिसकी कीमत 25 हजार रुपए रखी थी। उसकी दिन दोपहर को एक राजेश कुमार नाम के युवक ने सोफा खरीदने की बात की। साथ ही कहा कि खाते में पैसा भेजने के बाद सोफा सेट उठवा लेगा।
खाता चेक करने के नाम पर शुरू हुई ठगी पीड़िता के मुताबिक ठग ने खाता चेक करने के नाम पर 100 रुपए भेजने की बात कही। जिसके बाद एक क्यूआर कोड भेजा। कहा कि इसको स्कैन करने की बात कहते हुए 24 हजार रुपए का क्यूआर कोड भेजा। जिसको स्कैन करने पर खाते में पैसे आने की बात कही। क्यूआर कोड स्कैन करते ही खाते में पैसे आने की जगह कट गए। बेटे के पैसे वापस मांगने पर दूसरे खाते का नंबर मांगा। जिसके बाद हजरतगंज स्थित पीएनबी के खाते से 96 हजार रुपए निकाल लिए।