Fraud in Chhatarpur by luring people with high returns on Instagram | छतरपुर में इंस्टाग्राम पर अधिक रिटर्न का झांसा देकर ठगी: राजस्थान के आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ाया; महिला से लिए थे 93 हजार – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर की सिविल लाइन पुलिस ने इंस्टाग्राम पर “प्रॉफिट मनिया” नाम की आईडी से निवेश योजना में अधिक रिटर्न का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। राजस्थान के जयपुर जिले के मनसा रामपुरा निवारू निवासी विजय कांवडिया को छतरपुर र

.

सिविल लाइन TI वाल्मीकि चौबे ने बताया कि आरोपियों ने 31 मई से 2 जून 2024 के बीच एक लिंक बनाकर निवेश योजना का झांसा दिया था। सिंचाई कॉलोनी में किराए पर रहने वाली पविता उमा भारती ने इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।

अलग-अलग क्यूआर कोड से 93,200 रुपए की ठगी

आरोपियों ने दो अलग-अलग क्यूआर कोड के माध्यम से 93,200 रुपए की ठगी की। एक लिंक इसकी और दूसरा लिंक अन्य आरोपी का था, जबकि लिंक बनाने वाला तीसरा आरोपी है।

ट्रांजैक्शन रिपोर्ट से हुई पहचान

पुलिस ने खाते की ट्रांजैक्शन रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्य और डिजिटल फुटप्रिंटस के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा, जिसके चलते पुलिस टीम ने राजस्थान के जयपुर सहित कई स्थानों पर दबिश दी।

नकदी समेत मोबाइल बरामद

गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से 30 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी पुलिस को दी। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश और मामले की गहन जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *