मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए होगी चौथी काउंसिलिंग।
पंजाब के मेरिटोरियस स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए चौथी काउंसलिंग 5 जून को होगी। काउंसलिंग राज्य के 23 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर होगी। हालांकि, विभाग ने अभी मेरिट लिस्ट और शेड्यूल जारी नहीं किया है। विभाग का दावा है कि जल्द ही शेड्यूल
.
60 फीसदी सीटें लड़कों के लिए
राज्य के तलवाड़ा, अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, जालंधर, मोहाली, पटियाला, संगरूर में केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन स्कूलों में 4600 सीटों के लिए दाखिले की प्रोसेस चल रही है। अब तक तीन बार इन सीटों के लिए काउंसलिंग की जा चुकी है।
तीसरी काउंसलिंग 29 और 30 मई को संपन्न हुई थीं। इसमें 1736 लड़कों और 931 लड़कियों को बुलाया गया था। हालांकि इसके बाद भी कुछ सीटें रह गई थी। बता दें कि 60 फीसदी सीटें लड़कों व 40 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए तय की गई हैं।
मार्च से चल रही है प्रक्रिया
मेरिटोरियस स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया में मार्च माह से चल रही है। इसके लिए पहले परीक्षा आयोजित की थी। इसके बाद मई माह में तीन बार काउंसिलिंग हुई। हालांकि काउंसिलिंग को लेकर नियम काफी सख्त है। जो शेड्यूल विभाग द्वारा जारी किया जाता है, उसके मुताबिक ही स्कूल में पहुंचना होता है। इसके अलावा सीट अलॉट होने पर दो दिनों के भीतर अलॉट होने वाले स्कूल में रिपोर्ट करनी होती है। वहीं, काउंसिलिंग में आने वाले मतलब यह नहीं है कि आपका दाखिला तय है।