Four youths were hit by a Hiva in Simdega | सिमडेगा में हाइवा की चपेट में आए चार युवक: एक ही स्कूटी पर थे चार सवार, तीन की मौके पर ही हुई मौत, एक गंभीर – Simdega News


सिमडेगा में हाइवा की चपेट में आए चार युवक

सिमडेगा के केरसई थाना क्षेत्र के करंगागुड़ी के पास देर शाम भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी युवकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच की है। मृतकों की पहचान परकला निवासी अभिषेक तिग्गा मरांडी

.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल युवक को भी सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया।

एक ही स्कूटी पर थे चारों सवार

बताया गया कि चार युवक एक स्कूटी पर सवार हो कर जा रहे थे। चारों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। इसी दौरान स्कूटी सवार हाइवा की चपेट में आ गए। हाइवा की रफ्तार तेज थी, ऐसे में युवकों को स्कूटी सहित काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। हाइवा में फंसे होने की वजह से तीन युवक बूरी तरह कुचल गए। जिससे तीनों की मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा घटनास्थल पहुंचे। विधायक ने तीन युवकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मौके पर उप प्रमुख सिलबेस्टर बाघवार,नगर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद,डॉ इम्तियाज,सब्बीर खान, सलमान खान,अजय तिर्की भी मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *