Four Punjabi youths died road accident Italy| Punjab News | इटली में 4 पंजाबी युवकों की मौत: कार ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा, मृतक के परिवार ने लगाई मदद की गुहार – Kapurthala News



राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल।

इटली में एक सड़क दुर्घटना में चार पंजाबी युवकों की मौत हो गई है। राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने इन युवकों के शवों को स्वदेश वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से संपर्क कर शवों को जल्द भारत मंगाने का आग्रह

.

यह दुखद घटना 5 अक्टूबर को इटली में एक कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर के कारण हुई। हादसे में हरविंदर सिंह (घोड़ाबाही), सुरजीत सिंह (पिंड मेदा), मनोज कुमार (आदमपुर) और जसकरण सिंह (जिला रोपड़) की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिवार लगाई मदद की गुहार

हरविंदर सिंह और सुरजीत सिंह के परिजनों ने संत सीचेवाल के कार्यालय से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद संत सीचेवाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों युवकों के पार्थिव शरीरों को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की। पिंड मेदा निवासी मुख्तियार सिंह ने बताया कि उनके भाई सुरजीत सिंह लगभग नौ महीने पहले इटली गए थे।

परिवार के पास केवल तीन एकड़ जमीन है, जिस पर वे अपने दो भाइयों के साथ खेती करते थे। सीमित आय के कारण सुरजीत पहले दुबई में भी काम कर चुके थे, लेकिन वहां सफलता न मिलने पर उन्होंने इटली का रुख किया था। घोड़ाबाही के रहने वाले हरविंदर सिंह के भाई ने बताया कि उन्होंने परिवार की गरीबी दूर करने के लिए साढ़े चार लाख रुपए का कर्ज लेकर अपने भाई को विदेश भेजा था।

हरविंदर सिंह इटली में ब्रोकोली तोड़ने का काम करते थे। उनके पिता पिछले 6 सालों से कैंसर से पीड़ित हैं और घर में हरविंदर ही एकमात्र कमाने वाले थे। उनकी मृत्यु की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *