Four projects of Ayodhya were also approved | अयोध्या की चार परियोजनाओं को भी मंजूरी: राम पैड़ी पर विजिटर गैलरी व सेल्फी प्वाइंट, मिल्कीपुर के गहनागन शामिल – Ayodhya News

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की बैठक में निर्णय

श्री अयोध्या तीर्थ विकास परिषद की बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पर्यटकों की सुविधा के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए प्रेषित परियोजनाओं में शासन द्वारा अनुमोदित / स्वीकृत 23 परियोजनाओं में से 21 प

.

इस बैठक में बताया गया कि शासन की ओर से मिल्कीपुर के गहनागन समेत अयोध्या की चार परियोजनाओं को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। इनमें राम पैड़ी पर विजिटर गैलरी व सेल्फी प्वाइंट के अलावा कौशलेश सदन, भास्कर भवन व संत निवास की योजना शामिल हैं। बैठक में सीईओ शर्मा ने प्रेषित परियोजनाओं के निर्माण में भूमि की उपलब्धता के आधार पर पर्यटकों के बैठने के लिए पर्याप्त शेड, प्रकाश व्यवस्था, पाथवेज, बच्चों के लिये पार्क वृद्धों, महिलाओं एवं दिव्यांगो के लिये विशेष आकर्षण का स्थान का चिन्हांकन कराकर निर्माण पर अधिक बल दिया। इसके साथ कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इनपर लगी मोहर

इनपर लगी मोहर

बैठक में पीएन सिंह एवं धीरज श्रीवास्तव संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीपीसीएल के विनय कुमार जैन, सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा, लोकेश कुमार सिंह, दीपान्शु वर्मा अवर अभियन्ता व आर्किटेक्ट अन्तरा शर्मा मौजूद रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *