Four killed in road accident in Charhi | चरही में सड़क हादसा चार की मौत: सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम से टेंट का सामान लेकर लौट रहे थे मजदूर – Jharkhand News


हजारीबाग के चरही में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना रविवार देर शाम की है। मजदूरों टेंट का सामान ले कर आ रहे थे। ट्रक के पलटने से यह हादसा हुआ और घटनास्थल पर ही चार मजदूरों की मौत हो गई। हादसा चरही घाटी के यूपी मो

.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम हुआ। इसी कार्यक्रम के टेंट के सामन लेकर मजदूरों के साथ ट्रक में लोडकर हजारीबाग से निकला था। आयसर ट्रक रांची की ओर जा रहा था। बारिश की वजह से अचानक चालक ने गा़ड़ी से अफना अनियंत्रित खो दिया। ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

ट्रक के ऊपर टेंट के मजदूर बैठे थे,जो सामान के नीचे दब गए। इस दुर्घटना में चार लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एनएच पर जाम की स्थिति बन गई। चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों को उठवाकर एनएचएआई के एम्बुलेंस से हजारीबाग भेज दिया है। ट्रक में टेंट हाउस का फ्लैक्स और अन्य सामान सड़क पर बिखर जाने से एक लेन में जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने खाली कराकर परिचालन शुरू कराया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *